हर घूंट पर राजनाथ सिंह को ढेरों गालियां थूकते हैं यूपी लोकसेवा आयोग के प्रतियोगी

बिटिया खबर
: नाराजगी यह कि मुलायम के करीबी को बचाने को सीबीआई एसपी राजीव रंजन को सिक्किम भेज दिया : तुमको खुली चुनौती – पंसद तुम्हारी होगी, चुनाव जीत कर दिखा दो :

राघवेंद्र प्रताप सिंह और अविनाश पाण्‍डेय
इलाहाबाद : यूपी लोकसेवा आयोग के प्रतियोगियों की सबसे बड़ी शिकायत तो अब देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर है। किसी भी प्रतियोगी से आप बातचीत कीजिए, और बातों-बातों में अगर राजनाथ सिंह का नाम आ गया तो फिर समझिये कि बवाल हो जाएगी। यह प्रतियोगीगण बाकी चीजें तो सहन कर सकते हैं, लेकिन राजनाथ सिंह की चर्चा नहीं करना चाहते हैं। बात-बात में राजनाथ सिंह के प्रति घृणा का सार्वजनिक प्रदर्शन हो ही जाता है। वजह है लोकसेवा चयन आयोग के अध्‍यक्ष व प्रशासन पर चल रही सीबीआई जांच के प्रभारी को पद से हटा कर उन्‍हें उनके मूल कैडर सिक्किम रवाना कर देना। प्रतियोगियों का आरोप है कि राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव के करीबी को आयोग अध्‍यक्ष पद से साफ बरी कराने के लिए ही यह तबादला किया है। यही वजह है कि यह लोग पानी पी-पी कर राजनाथ को कोस रहे हैं।

इनसे मिलिए ये हैं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह। वैसे तो योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद ही ये अपने दो बेटों के भविश्व को ध्यान में रखते हुए योगी को कमजोर करने में लगे हुए हैं, ऐसी खबरें आये दिन सुनने को इस लखनऊ में मिलती रहती हैं। सूत्रों की माने तो इनके एक सुपुत्र पंकज सिंह तो काफी चर्चा में आये थे जब मोदी ने पंकज और राजनाथ और तीसरे का आमना सामना करा दिया था दिल्ली में। मुलायम सिंह यादव से इनकी पक्की दोस्ती की कहानी तो बहुत ही चर्चित है इस शहर में। सुनने में आ रहा है कि अपर निजी सचिव भर्ती में इनके अपने भी नपने वाले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए मुलायम सिंह यादव पर मेहरबानी करते हुए सीबीआई एसपी राजीव रंजन जी को उनके मूल कैडर सिक्किम भेजने का फरमान इन्होंने जारी किया है। राजनाथ जी हम सब वो प्रतियोगी हैं जो अखिलेश यादव और उनके गुर्गे अनिल यादव को दिन में तारे दिखा दिए थे तो आप कैसे कोई भ्रम पाल लिए। नोट कर लीजिए आपको भी दिन में तारे दिखा देंगे। प्रयागराज की पावन भूमि पर अपना एक भी कार्यक्रम कर के दिखाइए। आपको इस शहर में हम प्रतियोगियों के तरफ से सिर्फ काले झंडे मिलेंगे और साथ मे टमाटर और अंडे की बरसात। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में दूध का दूध पानी का पानी होने दीजिए बचाइए मत किसी को राजीव रंजन को वापस अपने काम पर आने दीजिये।वर्ना जो हस्र अखिलेश यादव का 17 में किया वही हस्र 19 में आपके भारतीय जनता पार्टी का कर के दिखाएंगे। युवा शक्ति को चुनौती देने की गलती मत करिए अभी समय है।अन्यथा सजा भुगतने को पार्टी सहित तैयार रहिये।”
इनसे मिलिए ये हैं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह। वैसे तो योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद ही ये अपने दो बेटों के भविश्व को ध्यान में रखते हुए योगी को कमजोर करने में लगे हुए हैं, ऐसी खबरें आये दिन सुनने को इस लखनऊ में मिलती रहती हैं। सूत्रों की माने तो इनके एक सुपुत्र पंकज सिंह तो काफी चर्चा में आये थे जब मोदी ने पंकज और राजनाथ और तीसरे का आमना सामना करा दिया था दिल्ली में। मुलायम सिंह यादव से इनकी पक्की दोस्ती की कहानी तो बहुत ही चर्चित है इस शहर में। सुनने में आ रहा है कि अपर निजी सचिव भर्ती में इनके अपने भी नपने वाले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए मुलायम सिंह यादव पर मेहरबानी करते हुए सीबीआई एसपी राजीव रंजन जी को उनके मूल कैडर सिक्किम भेजने का फरमान इन्होंने जारी किया है। राजनाथ जी हम सब वो प्रतियोगी हैं जो अखिलेश यादव और उनके गुर्गे अनिल यादव को दिन में तारे दिखा दिए थे तो आप कैसे कोई भ्रम पाल लिए। नोट कर लीजिए आपको भी दिन में तारे दिखा देंगे। प्रयागराज की पावन भूमि पर अपना एक भी कार्यक्रम कर के दिखाइए। आपको इस शहर में हम प्रतियोगियों के तरफ से सिर्फ काले झंडे मिलेंगे और साथ मे टमाटर और अंडे की बरसात। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में दूध का दूध पानी का पानी होने दीजिए बचाइए मत किसी को राजीव रंजन को वापस अपने काम पर आने दीजिये।वर्ना जो हस्र अखिलेश यादव का 17 में किया वही हस्र 19 में आपके भारतीय जनता पार्टी का कर के दिखाएंगे। युवा शक्ति को चुनौती देने की गलती मत करिए अभी समय है।अन्यथा सजा भुगतने को पार्टी सहित तैयार रहिये।
अविनाश पाण्‍डेय ने लिखा है कि राजनाथ सिंह तुम दलाल थे और अभी भी दलाल ही हो। गृहमंत्री पद को तुमने कलंकित किया है। तुमने UPPSC की जाँच कर रहे अधिकारी को उनके गृह राज्य – सिक्किम – भेजने का निर्देश देकर साबित कर दिया कि नीच अपनी निचताई से कभी बाज नहीं आ सकता ।
तो सुनो तुमको खुली चुनौती – पंसद तुम्हारी होगी, चुनाव जीत कर दिखा दो ।
एक और चुनौती – अपने रिश्तेदार अनिल यादव को जेल जाने से बचा कर दिखा दो ।
देख बग़ावत होती क्या है, देख सामान्य जन में शक्ति होती क्या है । हर – हर महादेव

3 thoughts on “हर घूंट पर राजनाथ सिंह को ढेरों गालियां थूकते हैं यूपी लोकसेवा आयोग के प्रतियोगी

    1. आपके मेल पर मैंने जवाब भेज दिया है।
      सादर

      सम्‍पादक
      दोलत्‍ती डॉट कॉम
      लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *