किस्सा-ए-नौकरबाज मंत्री: कांग्रेस ने किया हमला

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

‘पीड़ित युवकों को मिले सुरक्षा, मुआवजा और नौकरी’

भोपाल : राघवजी के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाले दो युवकों की जान के प्रति खतरा बताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीड़ित युवकों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के साथ ही नौकरी और मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

अजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि राघवजी ने राजकुमार दांगी और घनश्याम कुशवाह को सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर उनका कथित रूप से दैहिक शोषण किया. उन्होंने कहा कि निश्चित यह मंत्री पद का दुरुपयोग भी है और उस संवौधानिक शपथ का सरासर उल्लंघन है जो उन्होंने मंत्री बनते समय राज्यपाल के समक्ष ली थी.

उन्होंने दोनों युवकों की जान को खतरा बताते हुए उन्हें सुरक्षा दिए जाने और एक एक लाख रूपए मुआवजा दिए जाने के साथ ही सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राघवजी ने जिस सीडी के चलते अपने पद से त्यागपत्र दिया है, तो उस सीडी में की गई शिकायत के आधार पर जो भी भारतीय दंड संहिता की धाराएं बनती है, उसके तहत राघवजी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किया जाए.

नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले पर कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाने वाले उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी माफी मांगने की बात कही है. उन्होंने कहा कि नौकरबाज मंत्री के बारे में बीजेपी नेता शिवशंकर पटेरिया द्वारा इसकी सीडी तैयार करने के दावों से असलियत सामने आ गई है.

मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की सारी करतूतों का आप अगर जायजा लेना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- नौकरबाज मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *