मिशेल “ड्रेस्ड” तो रब्बानी दुनिया की “सेक्सी ” में अव्वल

बिटिया खबर

मिशेल ने इंग्लैंड की रानी एलीजेबेथ को पछ़ाड़ा मिशेल ने

रब्बानी वाली टॉप-टेन में सोनिया और प्रियंका गांधी भी मौजूद

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्टाइलिश महिला चुना गया है. मिशेल ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ तथा मशहूर मॉडल-गायिका विक्टोरिया बेकहम को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया। एक वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ की ‘स्टाइल’ पत्रिका ने 49 वर्षीय मिशेल की फैशन को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सराहना की है। उधर पाकिस्तासन की निहायत खूबसूरत विदेश मंत्री हिना रब्बा9नी खान को सबसे सलीकेदार और निहायत सुंदर वाली शख्सियत का दर्जा अता दिया गया है। हालांकि यह दुर्भाग्ये की बात है कि रब्बाानी हिना अपने ही देश में अपने राष्ट्रदपति के बेटे की करीबी से जुड़े विवाद से अंतर्राष्ट्रीखय स्तंर की चर्चा का केंद्र बन गयी थीं।

पत्रिका ने मिशेल का वर्णन इस प्रकार किया है-‘प्रथम महिला होने के नाते वह आकर्षक दिखती हैं. इसके साथ ही मिशेल फैशन को प्रेरित भी करती हैं, मिशेल स्टाइलिश होने के साथ ही समझदार भी हैं।’ इसी पत्रिका के सम्पादक तथा सहयोगियों के द्वारा मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा को सबसे खराब ड्रेस वाली महिला चुना गया। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा दुनिया की सबसे स्टाइलिश महिला बन गई हैं। उन्हें एक मैग्जीन ने “बेस्ट ड्रेस्ड वुमन” चुना है। उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ और विक्टोरिया बेकहम को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। संडे टाइम्स की स्टाइल मैग्जीन ने अपनी रिपोर्ट में ४९ वर्षीय मिशेल के फैशन स्टाइल की सराहना की है। टॉप २५ में शामिल अन्य लोगों में गायिका व फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बैकहम, हॉलीवुड स्टार बै्रड पिट व एंजेलिना जोली, अभिनेत्री डेम हेलेन मिरेन शामिल हैं। मैग्जीन के एडिटर्स ने लेडी गागा को “वर्स्ट ड्रेस्ड” महिला चुना।

उधर पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार विश्व को सबसे सुन्दर महिला राजनेता का ओहदा भी दिया गया है। नयी दिल्ली से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बान खार अपनी सुन्दरता के लिए हमेशा से चर्चाओं में रही है। विदेशी दौरे के समय उनकी ड्रेस और उनके चश्मे हमेशा से मीडिया का ध्यान खींचते रहे हैं। अभी कुछ ही समय विश्व की सबसे आकर्षक महिला राजनेताओं की सूची में हिना रब्बानी खार ने अव्वंल स्थासन हासिल मिला है। यह सर्वे किया है इंडिया टुडे ने। सर्वे के मुताबिक में हिना रब्बानी खार को इस सूची में पहला जबकि अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को 9वें स्थान हासिल हुआ है। वहीं इस सर्वें के टॉप टेन की लिस्ट में भारतीय राजनीति की दो शीर्ष महिलाएं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी शामिल है। पाकिस्तान की विदेश मंत्री को विश्व की सर्वश्रेष्ट महिला राजनेता का ये पद उनके बेहतरीन और आर्कषक कपड़ों के साथ-साथ फैशनेवल आउटफिट के लिए दिया गया है। विदेशी दौरों के समय मीडिया ने हमेशा ने उनके आउटफिट के साथ-साथ उनके चश्मों और हैंडबैंग को बढ़-चढ़ कि दिखाया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के ओर से पहली बार हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की विदेश मंत्री बनी और अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा से लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी। इस सूची हिना खार के अलावा पाकिस्तान की एक ओर महिला वकील और राजनेता काशमाला ताईक भी शामिल है। इसके अलावा अमरीका की विदेश मंत्री 9वें स्थान पर हैं। टॉप टैन की लिस्ट में ,कनाडाई राजनीतिज्ञ रूबी ढल्ला और यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया तिमोशेंको शामिल हैं। हालांकि जॉर्डन की रानी रानिया अल अब्दुल्ला और मिशेल ओबामा क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *