इकतरफा मोहब्बत में प्रेमी के घर लगाई फांसी

सैड सांग

लखनउवा प्रेमी ने दिया दगा, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

नई दिल्ली : पीतमपुरा के एक इंजिनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ। छात्रा बॉयफ्रेंड से बेपनाह मुहब्बत करती थी और शादी का अरमान संजो लिया। आरोप है कि बॉयफ्रेंड शादी से मुकर गया। इसके बाद छात्रा ने लड़के के घर पर जाकर ही फांसी लगा ली।

21 वर्षीय प्रीति आनंद संत नगर बुराड़ी में परिवार के साथ रहती थी। पिता प्रीतम आनंद दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। बीटेक की स्टूडेंट प्रीति की मुलाकात कुछ साल पहले इंजिनियर कॉलेज में साथ पढ़ रहे तुषार से हुई थी। तुषार अपनी मां और बहन के साथ फर्श बाजार इलाके के फ्लैट में रहता है। पुलिस के मुताबिक शादी से मुकर जाने पर प्रीति प्रेमी तुषार के करीब एक सप्ताह पहले घर पहुंची थी। दोनों में वहां खूब झगड़ा हुआ। प्रीति घर में रहने पर अड़ी रही। तब तुषार की मां ने लड़की के परिवार वालों को बुलाकर समझाया-बुझाया और मामला शांत कराके लड़की को घर भेज दिया।

टेंशन में आई तुषार की मां ने उसे लखनऊ में पिता के पास भेज दिया। तुषार के पिता लखनऊ में प्रोफेसर हैं। प्रीति ने तुषार से मिलने की खूब कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। आरोप है कि कुछ दिन से तुषार शादी करने से इनकार कर रहा था। रविवार दोपहर को प्रीति तुषार के फ्लैट पर पहुंची और उसकी मां अर्चना से कहा कि वह तुषार से मिलना चाहती है। तुषार नहीं मिला तो वह घर के बाहर धरने पर बैठ गई। इस बीच उसने शादी की जिद फिर दोहराई।

तुषार की मां ने प्रीति का अड़ियल रूप को देखा तो छोटा-सा ताला लगाकर मोहल्ले में ही भाई के घर चली गई। प्रीति घर के बाहर शाम तक बैठी रही। इसके बाद अरमान चूर-चूर होते देख प्रीति ने घर का ताला तोड़ा और प्रेमी के कमरे में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों को फोन करके तुषार की मां ने लड़की के बारे में पूछा तो पता चला कि वह घर के बाहर नहीं है। मां ने सोचा कि लड़की शायद चली गई। मगर घर आकर देखा तो होश फाख्ता हो गए।

मामले की भनक लगते ही फर्श बाजार पुलिस पहुंची। केस दर्ज कर तुषार की लोकेशन का पता लगाया। पुलिस ने मौके से कोई नोट बरामद नहीं किया। इस मामले में खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में तुषार को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *