कटे होंठ वाली पिंकी की मुस्कराहट से निहाल होगा न्यूयॉर्क

सक्सेस सांग

मीरजापुर की पिंकी को विम्‍बलडन में मुस्कान बिखेरने का न्योता

मिर्जापुर : विंबलडन में सात जुलाई को होने वाले पुरुष सिंगल्स फाइनल से पहले टॉस कराने के लिए पिंकी सोनकर की मुस्करराहट को बुलाया गया है मिर्जापुर से। पिंकी कटे हुए होंठ (क्लेफ्ट लिप) वाले लोगों के लिए काम कर रहे न्यूयॉर्क स्थित दुनिया के सबसे बड़े गैर लाभार्थ संगठन ‘स्माइल ट्रेन’ की नुमाइंदगी करेगी, जिसे फाइनल में टॉस के लिए चैरिटी पार्टनर चुना गया है। पिंकी विंबलडन में खिलाड़ियों से भी मिलेगी। साथ ही वह पुरुष सिंगल्स का पूरा फाइनल मैच भी देखेगी।

‘स्माइल पिंकी’ फेम मिरजापुर जिले के रामपुर ढबही की पिंकी इस वर्ष विंबलडन में अपनी मुस्कान बिखेरती नजर आएंगी। आपको बता दें कि ग्यारह बरस की पिंकी कटे होंठों के साथ पैदा हुई थी। पिंकी के मां-बाप के पास इलाज के पैसे नहीं थे और वह कटे होंठ के साथ जीवन बिताने को मजूबर थी। ऐसे में कटे होंठ वाले लोगों का मुफ्त ऑपरेशन कराने वाले संस्थान ‘स्माइल ट्रेन’ ने पिंकी के ऑपरेशन का जिम्मा उठाया। 2007 में पिंकी का ऑपरेशन किया गया। पिंकी की इस कहानी पर 2009 में ब्राजील की मेगन माइलन ने 39 मिनट की ‘स्माइल पिंकी’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई। जिसे ऑस्कर पुरस्कार भी मिला। राजेंद्र सोनकर और शिमला की बेटी पिंकी फिलहाल अहरौरा क्षेत्र के सेंट एग्नेस कान्वेंट स्कूल में कक्षा एक में पढ़ रही है। उसकी शिक्षा का पूरा खर्च विद्यालय प्रबंधन वहन कर रहा है।

पिंकी का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह उसके साथ लंदन जाएंगे। लंदन रवानगी से पहले भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन दो जुलाई को अपने घर पर पिंकी के लिए विदाई डिनर का आयोजन करेंगे। पिंकी लंदन जाने से पहले न्यूयॉर्क जाएगी, जहां उसे मेडिसन पार्क स्क्वायर में पूर्व टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस और जिम कूरियर के साथ विंबलडन सेलेब्रेशन में हिस्सा लेना है। वहां वह लोगों को अपनी कहानी से रू-ब-रू कराएगी। लंदन में भी प्रवास के दौरान वह कई समारोहों में भाग लेगी, जिसमें ‘स्माइल ट्रेन’ के समर्थकों से मुलाकात भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *