पक्की चोर निकली संपादक की बेटी, पकडी गयी

बिटिया खबर

: बनारस के विजया मॉल में हुआ हादसा, बडे अखबार का संपादक है चोरनी का पिता : बेटी है बैंक-मैनेजर, बाप है संपादक और पीडित है पत्रकार की पत्नी :
कुमार सौवीर
लखनउ : बनारस में एक नया हंगामा खडृा हो गया है। पता चला है कि यहां के एक बडे अखबार के संपादक की बेटी यहां के एक मॉल में एक कीमती मोबाइल चोरी करते हुए दबोची गयी है। हैरत की बात है कि इस मामले में पीडित महिला भी एक पत्रकार की पत्नी है। गनीमत है कि यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं कराया गया, लेकिन इस मामले पर संपादक के खानदान की जितनी भी छीछालेदर हो सकती थी, हो रही है।
यह घटना दो दिन पहले हुई थी। मिली खबर के मुताबिक इनरहवील की एक कमेटी की अध्यक्ष और लंका निवासी पत्रकार हरेंद्र शुक्ला की पत्नी नीलिमा शुक्ला अपने भाई के साथ भेलूपुर स्थित विजया मॉल में खरीददारी करने गयी थीं। एक दूकान में वे कुछ सामान कर वे ट्रायल रूम पहुंचीं। ट्रायल के बाद जब वे दूकान वापस पहुंची, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि ट्रायल रूम में वह अपना जैकेट भूल गई जिसमें उनका नया मोबाइल भी रखा था। वे ट्रायल रूम वापस लौटीं और वापस जाकर अपना जैकेट हासिल किया। लेकिन पाया कि उसमें रखा हुआ उनका कीमती वीवो मोबाइल गायब हो चुका है। मोबाइल पर घंटी देने पर पता चला कि मोबाइल आफ हो चुका था। जाहिर है कि किसी चोर ने उसे पार कर लिया था।

इस चोरी की शिकायत तत्काल ही इस महिला ने मॉल के सुरक्षाकर्मियों से की। सुरक्षाकर्मियों ने कडी तलाशी का अभियान छेडा था और मॉल से निकलने वाले सारे ग्राहकों की तलाशी करनी शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि सुरक्षाकर्मियों ने इस चोरनी को चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया।
पत्रकार हरेंद्र शुक्ला ने दोलत्ती संवाददाता को बताया कि दुकान के प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरे को चेक करने बताया कि उसी दौरान ट्रायल रूम में दो अन्य महिलाएं भी गयी थीं। इसी आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने इन महिलाओं को चेक भी किया। सूत्र बताते हैं कि जब संपादक की बेटी के बैग की तलाशी लेने की कोशिश की गई तो उसने काफी जद्दोजहद की, और झगड़ा करने पर उतारू हो गई। जिस पर प्रबंधक और पत्रकार की पत्नी ने उसे बिना तलाशी ही जाने दिया।
लेकिन इसके बाद संपादक की बेटी जब डोर मेटल डिटेकटर से पार होने लगी, तो उसमें बीप की आवाज आई। इस पर हंगामा खडा होने लगा। शक के आधार पर काफी जद्दोजहद के बाद संपादक की बेटी का बैग तलाशी लिया गया और उसमें से पत्रकार की पत्नी का मोबाइल मिला। मोबाइल मिलने पर पत्रकार की पत्नी ने 100 नंबर को फोन किया और 100 नंबर की सूचना दे दी। खबर मिलने पर माल पहुंची पुलिस ने उस युवती को हिरासत में ले लिया और ले जाकर थाने बैठा दिया। पूछतांछ के दौरान उस युवती ने बताया कि वह एक बडे अखबार के संपादक की बेटी है, जो अपने आप को राष्ट्रीयकृत बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बता रही थी।
फिर क्या। खबर मिलते ही पत्रकार की पत्नी मॉल पर पहुंची और माफी मांगी। उधर पत्रकार हरेंद्र शुक्ला को भी इस चोरनी-पिता संपादक ने फोन करके क्षमायाचना की। आपको बता दें कि दिल्ली के एक अखबार का एक संस्करण वाराणसी और इलाहाबाद वाराणसी में भी छपता है। यह संपादक का पिता इलाहाबाद में इस अखबार का स्थानीय संपादक है, लेकिन इसके पहले वह वाराणसी में भी इस अखबार का स्थानीय संपादक था।

1 thought on “पक्की चोर निकली संपादक की बेटी, पकडी गयी

  1. गुरूवर ।सादर साष्टांग दंडवत् प्रणाम्…अलखनिरंजन ….दिल मांगे मोर…
    मेरे मन मे है चोर…सो दिल आ गया मोबाईल पर…आजकल प्यार मोबाईल पर पलता है….काहे मचाये शोर….शुक्रिया अदा किजीये…जो मोबाईल मिल गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *