पुलिस कार्रवाई में छह महिला नक्सली ढेर

बिटिया खबर

 

सोमवार की तड़के गढचिरौली में हुई कोबरा से मुठभेड़

राजनांदगांव : यहां महाराष्ट्र की सीमा से जुड़े जिले गढ़चिरौली में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में छह महिला नक्सलियों को मार गिराया है। यह सारे छह नक्सली पुलिस की वर्दी में थीं। यहां पुलिस और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने बांदा थाना क्षेत्र के धुर नक्सली गांव मेंढरी में इस कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। अभी मारी गई नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि आधे दर्जन से अधिक नक्सलियों को गोली लगी है लेकिन उन्हें नक्सली उठाकर ले गए।

प्राप्तन जानकारी के मुताबिक यहां गढ़चिरौली जिले में इटापल्ली के नजदीक रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह महिला नक्सली मारी गईं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गढ़चिरौली जिले के मेढरी में पुलिस की सी बटालियन पर हमला किया। यह बटालियन नक्सल विरोधी मुहिम पर थी। खबर मिली थी कि इटापल्ली-कसंसूर इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं। नक्सल ऑपरेशन के आईजी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में मारी गई सभी महिला नक्सली हैं। इनकी पहचान नहीं हुई है।

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से नक्सलियों के शव, एक  कारबाइन, एक प्वाइंट 303 की पिस्तौल, तीन देशी राइफल, हथगोले और कुछ नक्सली साहित्य बरामद किया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि कुछ और नक्सली भी जख्मी या घायल हुए हों। गढ़चिरोली जिले में इस साल नक्सलियों से यह 19वीं मुठभेड़ थी। अब तक इनमें 23 नक्सली मारे गए हैं।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार सुबह इटापल्ली के घने जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित जंगल में हुई. नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात से सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया था. जंगल में गश्त कर रहे पुलिस दल पर नक्सलियों के हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *