नौसेना में बीवियों की अदला-बदली, आरोप वाली महिला बंदी

बिटिया खबर

पति के नाम पर इस्तेमाल कर रही थी फर्जी क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली : नौसेना में पत्नियों की अदला-बदली की शिकायत करने वाली महिला को अलग रह रहे पति के नाम पर फर्जी ढंग से क्रेडिट कार्ड हासिल करने का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरती (बदला हुआ नाम)  को शनिवार उनके दक्षिणी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 और 471 तथा कुछ दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पत्नियों की अदला-बदली मामले में आरती की वकील कामिनी जयसवाल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि यह उनकी मुवक्किल को बदनाम करने का प्रयास है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरती को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

कामिनी ने कहा कि उनकी मुवक्किल को घर से घसीटकर पीटा गया जिससे उन्हें चोट आई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरती की सही ढंग से चिकित्सा जांच भी नहीं कराई.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि 25 साल की आरती को जिया सराय से गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ अपने अलग रह रहे पति के नाम पर आईआईटी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए फर्जी पैन कार्ड और भारतीय नैसेना का रोजगार पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *