छपरा स्कूल में बच्चों की मौत पर प्राध्यापिका पर वारंट जारी

सैड सांग

मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने फरारी पर कुर्की-जब्ती का आदेश दिये

छपरा : धरमासती गंडामन गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना देवी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) अनिल कुमार झा की अदालत ने वारंट जारी कर दिया। इसके साथ ही उनके विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानाध्यापिका के फरार होने की स्थिति में बहुत संभव है कि पुलिस मंगलवार को उनके घर की कुर्की-जब्ती के लिए अदालत से अनुमति मांगे।

उल्लेखनीय है कि इस माह की 16 तारीख को विषाक्त मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) खाने से इस विद्यालय के 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस प्रकरण में मीना देवी के विरुद्ध मृत छात्र आशीष के पिता अखिलानंद मिश्र ने मशरक थाना में भादवि की धारा 302, 307, 328 व 120 बी के तहत बच्चों की हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में मिड-डे मील में जहर की पुष्टि होने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता मशरक थाने के सब इंस्पेक्टर राजकौशल ने न्यायालय में मीना देवी की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया था।

इस बीच, मीना देवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार सुबह महाराजगंज थाना के बंगरा गांव में छापेमारी की। करीब एक घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मीना देवी अपने विद्यालय की सहायक शिक्षिका कल्पना देवी के बंगरा गांव स्थित मायके में हैं। मढ़ौरा डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कल्पना के पिता भाग्य नारायण सिंह के घर की तलाशी ली। कल्पना पिछले एक माह से मातृत्व अवकाश पर हैं। छापेमारी की पुष्टि करते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि इसके पूर्व मीना देवी के मायके बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाला गांव में भी पुलिस ने छापामारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *