अमेरिकी सरकार के दस्तावेज विकीलीक्स के मामले में नया मोड़

बिटिया खबर

 

सजा के एक दिन बाद ही अमरीकी सैनिक बन गया औरत

वाशिंगटन : विकीलीक्स वेबसाइट को अमरीकी सरकार के ख़ुफिया दस्तावेज मुहैया कराने वाले अमरीकी सैनिक ब्रेडली मेनिंग को बुधवार को सजा हुई और गुरुवार को वह औरत बन गए। एनबीसी न्यूज के एक कार्यक्रम टुडे में उन्होंने कहा कि वह औरत हैं और एक महिला की तरह ही रहना चाहते हैं। मैं ब्रेडली नहीं चेल्सी मेनिंग हूं।

मेनिंग ने कार्यक्रम में कहा कि मैं बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं। इस दौर में अब मैं महिला की तरह रहना चाहता हूं। मैं बचपन से एक लड़की की तरह ही खुद को महसूस करता था। मैं जल्द से जल्द हार्मोन थेरेपी करवाने पर विचार कर रहा हूं। अब मैं आप सब से अपील करना चाहता हूं कि मुझे पुरुष न कहा जाए। मेरे नाम को भी चेल्सी मेनिंग के तौर पर ही सबको बताया जाए।

उधर, अमरीकी सेना को एक फोटो मिला है, जिसमें मेनिंग ने लड़कियों वाली विग और लिपस्टिक लगाई हुई है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी सैनिक ने यह तस्वीर 2010 में सेना के अपने एक सीनियर को भेजी थी। मेनिंग को बुधवार को जासूसी सहित 20 अपराधों के लिए 35 साल की सजा सुनाई गई थी। एक दिन बाद ही उन्होंने अपने आपको औरत के तौर पर पेश कर दिया।

चिकित्सकों सहित बचाव पक्ष के दूसरे गवाहों ने पहले गवाही दी थी कि वह औरत बनने के लिए लिंग परिवर्तन कराना चाहते थे। इस आधार पर कहा गया कि लैंगिक पहचान को लेकर मेनिंग की समस्या से उसकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई। उनके माता-पिता के बीच 1990 के दशक में अनबन शुरू हुई। 2000 में दोनों ने तलाक ले लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *