बेटियां बचाने के लिए जमाने से जूझ गयी मीतू

सक्सेस सांग

ससुरालियों के खूनी पंजों से बचा लीं बेटियां
अपने साथ हुए अत्याचार को बनाया हथियार
P.C-P.N.D.T ACT के तहत खुद ही शिकायत दर्ज करायी
कार्रवाई के लिए दरदर भटक रही है एक जुझारू मां
लगातार लटकायी जा रही है शिकायत पर कार्रवाई
भ्रूणपरीक्षण के खिलाफ ससुरालियों भी खूब लडी मर्दानी

‘अकेले ही चले थे जानिबे मंजिल मगर, लोग आते गए कारवां बनता गया।’ ये पंक्तियां दो वर्ष पूर्व भ्रूण परीक्षण व कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली डॉक्टर मीतू खुराना पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। अपने साथ हुए अत्याचार को हथियार बनाकर अकेले ही कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाली दिल्ली की इस महिला डॉक्टर के साथ आज देश विदेश की हजारों महिलाएं जुड़ी हैं। और इसके खिलाफ लोगों में अलख जगा रही हैं। हालांकि सबकुछ इतना आसान नहीं था। शुरू में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन डॉ. मीतू खुराना ने हार नहीं मानी। कन्याडभ्रूण परीक्षण के खिलाफ बनाये गये P.C-P.N.D.T ACT के तहत मीतू पहली ऐसी महिला बन गयी हैं जिन्होंेने खुद के गर्भ में पल रही बेटियों का भ्रूण परीक्षण करने वाले अस्पिताल, अपने डॉक्टभर पति, सास, ससुर और देवर-नंदों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। यह दीगर बात है कि अब तक अदालत से पति के खिलाफ आठ हजार रूपया महीने का भरणपोषण करने के अलावा कानून उन्हेंज कुछ नहीं दे पाया, लेकिन मीतू को अब जन समर्थन तो जबर्दस्तन मिल रहा है।
यह आपबीती है जनकपुरी ए ब्लॉक में रहने वाली डॉ. मीतू खुराना की। डॉ. एसी खुराना की दो बेटियों में से एक मीतू ने वर्ष 2000 में पुणे से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर राजधानी के रेलवे अस्पताल में नौकरी शुरू की। वर्ष 2004 में घरवालों ने उनकी शादी राजधानी के ही एक चिकित्सक डॉ. कमल खुराना से कर दी। वर्ष 2005 में जब वह गर्भवती हुई तो ससुरालवालों ने भ्रूण परीक्षण के लिए दबाव डालना शुरू किया। विरोध करने पर बहाने से भ्रूण की जांच करा ली गई और गर्भ में जुड़वां बच्चियों की बात पता लगते ही गर्भपात के लिए दबाव डालने लगे। मना करने पर उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। अंत में उन्हें घर से निकाल दिया गया। इतना होने के बावजूद मीतू ने हार नहीं मानी और पति व ससुराल के लोगों सहित अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी।
तमाम धमकियों व दबावों को झेलते हुए मीतू अकेले ही अपनी दो बेटियों के साथ अदालत, पुलिस व महिला आयोग के चक्कर काटती रहीं। अंतत: उच्च न्यायालय ने उनके पति को प्रतिमाह 8 हजार गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। यह मामला अभी अदालत में चल रहा है। मीतू की जुड़वां बेटियां आज पांच वर्ष की हो चुकी हैं। मीतू ने बाद में अपने जैसे हालात की शिकार महिलाओं की सहायता शुरू की। आज देश विदेश की 12 हजार से अधिक महिलाएं उनकी मुहिम में शामिल हैं। डाक्ट र मीतू सिंह पिछले दो वर्ष से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन वाशिंगटन सिटी, सैन फ्रांसिस्को, मेलबर्न, सिंगापुर व दुबई व दिल्ली सहित कोलकाता, चेन्नई, मुंबई व अन्य शहरों में महिलाएं कन्या भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण के खिलाफ तमाम जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं।
डॉ. मीतू खुराना जो कुछ भी कर पाईं इसका सारा श्रेय अपने पिता डॉ. एसी खुराना व परिवार के अन्य सदस्यों को देती हैं। प्रताड़ना के दिनों को याद करते हुए मीतू कहती हैं कि पढ़ी लिखी व सक्षम होने के बावजूद उनकी बच्चियों को बोझ समझा गया और उनकी हत्या करने की साजिश की गई। शासन प्रशासन के रवैये से वह काफी आहत हैं। फिर भी उन्होंने चुप रहने के बजाय लड़ने का और दूसरों को जागरूक करने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *