लंदन की 27 मंजिली इमारत स्‍वाहा, दर्जन भर मौतें। लखनऊ में आशंकाएं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: लंदन जैसे महानगर में बारीक चौकसी के बावजूद जब स्‍वाहा हो सकती हैं बड़ी इमारतें, तो लखनऊ की इस इमारत की क्‍या बिसात : लखनऊ, बनारस, कानपुर जैसे शहर ही नहीं, देश भर के सारे महानगरों में पसरी हुई हैं इमारतों को फूंकने की सारी आशंकाएं :

कुमार सौवीर

लखनऊ : अभी खबर आयी है कि लंदन में एक बड़ी कॉमर्शियल इमारत अचानक ही आग का गोला बन गयी। एक छोटी चिंगारी ने इस इमारत को शोला बना डाला। इस इमारत में कुल 27 मंजिलें हैं, बेसमेंट वगैरह दीगर। वह तो गनीमत रही कि वक्‍त रहते ही लोगों को बचाया जा सका है। लेकिन इसके बावजूद छन कर आ रही खबरों के मुताबिक इस हादसे में करीब सौ लोग घायल हुए हैं। यह इमारत लंदन की अपेक्षाकृत शांत क्षेत्र में है।

आग की विभीषिका किसी भी शख्‍स को दहला सकती है। लेकिन अगर ऐसा कोई हादसा भारत के किसी शहर में हो तो दम तक घोंट सकता है। दिल्‍ली का उपहार सिनेमा हादसा भले ही करीब बीस साल पहले का हो सकता है, लेकिन उस तरह के हादसों की सारी आशंकाएं अभी भी दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी खूब मौजूद हैं। इसके अलावा दीगर शहरों मसलन लखनऊ, बनारस, पटना, रांची, भोपाल, देहरादून, जयपुर और रायपुर जैसे राजधानी क्षेत्रों में तो हालत बेहद संगीन और खतरनाक स्‍तर तक हैं।

इस वीडियो को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

आग का गोला बन सकती है यह इमारत

इतना ही नहीं, शर्मनाक बात तो यह है  कि यहां की इमारतों में एक चिंगारी किसी भी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती है। हैरत की बात तो यह है कि इनमें से अधिकांश इमारतों में आग से बचने के सारे उपायों-उपकरणों से जुड़े नियम माखौल बन चुके हैं। आग लगने के वक्‍त फंसे लोगों को बचाने के लिए तरीकों की बात तो दूर, कई इमारतें तो ऐसी तक हैं, जहां आग के वक्‍त भाग निकलने के रास्‍ते तो पूरे बंद कर दिये गये हैं।

इन्‍हीं में से एक है गोमतीनगर के वेब मॉल के पास बनी इमारत, जिसमें रिलायंस जियो स्‍टोर संचालित होता है। इसमें आग से बचाव के दौरान भाग निकलने के लिए बनायी गयी सीढियों के दरवाजे तक को लॉक कर दिया गया है।

हमारे पोर्टल संवाददाताओं की टीम ने इस इमारत और इस रिलायंस स्‍टोर की जांच कर उसका बाकायदा एक वीडियो भी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *