इश्‍कबाजी रोक रहे पत्रकार को मारी गयी थी गोली, गुंडा फरार

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: अमेठी में अमर उजाला के संवादसूत्र इलाज के बाद जगदीशपुर लौटे : हमलावर की तलाशी के लिए पत्रकारों ने घेराबंदी शुरू की पुलिस की : गोली चलाने वाले के घरवालों को पुलिस ने थाने में बैठाया :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

जगदीशपुर-अमेठी : अमर उजाला के अमेठी वाले जगदीशपुर बाजार में कल शाम सात बजे एक पत्रकार दिलीप कौशल को मारने वाले हमलावर को पुलिस अब तक नहीं खोज पायी है। हालांकि इस मामले में घायल पत्रकार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी है। रिपोर्ट में एक हमलावर अतुल सिंह समेत एक स्‍थानीय बदमाश और दो अन्‍य बदमाशों को नामजद किया गया है। उधर घायल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में प्राथमिक चिकित्‍सा देने के बाद डिस्‍चार्ज कर दिया गया है।

मिली खबर के अनुसार इस क्षेत्र में अतुल सिंह नाम का एक अपराधी इस पूरे इलाके में आतंक मचाये हुए है। एक हत्‍या समेत कई आपराधिक मामलों में लिप्‍त इस हिस्‍ट्रीशीटर अपराधी अतुल सिंह की उम्र भले ही 38 साल की है, लेकिन पिछले दो बरसों से वह यहां के एक बनिया परिवार की करीब 21 बरस की एक बच्‍ची पर डोरे डाल रहा था। हाल ही इस लड़की का विवाह इसी क्षेत्र के एक अन्‍य युवक से हो गया था। सूत्र बताते हैं कि जब भी यह बच्‍ची अपने मायके आती थी, अतुल सिंह उसे प्रताडि़त करना था। इससे आजिज इस बच्‍ची ने अपने परिवार समेत अमर उजाला के पत्रकार दिलीप कौशल और कुछ अन्‍य असरकार परिवारों को भी बता दिया था। अभी कुछ ही दिन पहले ही दिलीप कौशल ने अतुल सिंह को उस बच्‍ची का पीछा छोड़ देने और उस इलाके में न दिखने की चेतावानी दी थी।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

मगर इसी बीच अतुल ने बीती शाम जब यह पत्रकार दिलीप कौशल अपने कुछ मित्रों के साथ घर के सामने बैठे थे, कि अचानक ही बाइक पर सवार तीन संख्‍या में आये हमलावरों ने दिलीप कौशल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी और मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसी बीच बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार हमलावर रानीगंज की ओर फरार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, लेकिन वहां प्राथमिक चिकित्‍सा के बाद उन्‍हें जगदीशपुर वापस ले आया गया।

बताते हैं कि अपराधी अतुल सिंह और उसके अन्‍य अपराधियों की खोज के लिए पुलिस कर रही है, लेकिन हमलावरों पर दबाव डालने के लिए पुलिस ने उन बदमाशों के परिजनों को थाने में बिठा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *