हिन्‍दी दिवस पर दारोगा ने हिन्‍दी पत्रकार पर हिन्‍दी गालियां फेंकीं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: पीडि़त ने न्याय मांगा तो मिला दर्जन भर गालियां, धमकाया कि फौरन थाने पर नहीं आये तो गुप्‍त-स्‍थान पर सारी गालियां घुसेड़ दूंगा : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देवरिया का अध्‍यक्ष रह चुके हैं लियाकत अहमद : बाद में एसओ ने अपने कृत्‍य के लिए क्षमायाचना की :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

खुखुन्दू, देवरिया। योगी सरकार का संकल्‍प है कि प्रदेश के हर थाने का वातावरण स्वच्छ, ईमानदार व लोकप्रिय होना चाहिए। लेकिन यह संकल्‍प केवल कागज पर ही सिमट चुका है। खास तौर पर तो पत्रकारों के संदर्भ में। इसकी नजीर बन रहा है देवरिया का खुखुन्‍दू थाना, जहां हिन्‍दी दिवस पर थानेदार ने एक पत्रकार को जिस तरह फोन पर गालियां बकीं, वह वर्णन योग्‍य नहीं है।

घटना कुछ इस तरह घटी। पत्रकार के मोबाइल पर घंटी बजी, तो फोन उठा लिया पत्रकार ने। फोन पर थे थानेदार, बोले:- “हेलो ! लियाकत बोल रहे हो। पत्रकार ने जवाब दिया कि मैं ही हूं, लेकिन आपका परिचय क्‍या है। इस पर थानाध्‍यक्ष बिफर पड़े: – थाने से दरोगा बोल रहा हूं साले मादर—-। इतना कहने के साथ ही दारोगा ने पत्रकार को सैकड़ों गालियां बक डालीं।  गाली बकते हुए यही आदेश हो रहा था कि जल्दी थाने आते हो कि नही। मैने कहा कि देवरिया हूँ सर कल दस बजे मिल लूंगा। संयोग वश उस समय देवरिया डाक बगले पर पत्रकार समाज हिन्दी दिवस मना रहा था। “9450469314 से 1.28 बजे दोपहर में बड़ी भद्दी भद्दी गाली मेरे मोबाइल 8115608417 पर सूनाइ दे रहा था।” इसको सर्विलांस पर चेक किया जा सकता है ।

आपको बता दें कि पत्रकार लियाकत अहमद पूर्व तहसील अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देवरिया हैं, और क्षेत्र में सम्‍मानित माने जाते हैं। उन पर हुए इस हादसे से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष लियाकत अहमद से खुखुन्दू थाने के एक दरोगा द्वारा असंसदीय भाषा में बात करने के मामले में महासंघ सहित अन्य लगभग एक दर्जन पत्रकार थाने पहुंचे तो सम्बंधित दरोगा एवम थानाध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक क्षमा याचना करने पर मामले का पटाक्षेप हो गया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह के नेतृत्व में जब पत्रकारों का दल थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने स्थिति को संभाला। दरोगा द्वारा क्षमा याचना करने पर स्थिति सामान्य हुई।

पत्रकारों के दल में मंडलीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र, जिला महासचिव प्रदीप चौरसिया, प्रमोद राय, रबुल करीम, त्रिभुवन त्रिपाठी, सुभाष यादव, रत्नेश चौरासिया, शिवलाल वर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। दरोगा एवम थानाध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया गया कि ऐसी स्थिति दुबारा नहीं आने दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *