बीजेपी-विधायक की बीवी ने पत्रकार को तो गरियाया, पर नाम लेने से बचती रहीं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: सरदार पटेल डेंटल कालेज समेत ओपी चौधरी की सारी सम्‍पत्ति को हड़प कर देने वाले बीजेपी विधायक की करतूत : अनाथ बच्चियों के बाद अब कुमार सौवीर को बर्बाद करेंगे नेता-दम्‍पत्ति : प्रेस-कांफ्रेंस खुद ही बुलायी, और खुद ही हूट हो गयीं विधायक की पत्‍नी, एमएलए भी मौके से नदारत :

कुमार सौवीर

लखनऊ : एक विधायक जी हैं। भाजपा में हैं। नये-नये विधायक बने हैं। उनकी एक पत्‍नी हैं। इन दोनों मियां-बीवी पर एक विधवा और उसकी दो अनाथ बच्चियों की सम्‍पत्ति हड़पने का आरोप है। यह सम्‍पत्ति कई सौ करोड़ रूपयों की है। इन आरोपों को एक पत्रकार ने छापा, तो इन मियां-बीवी के छक्‍के छूट गये। विगत दिनों ने उन्‍होंने एक प्रेस-कांफ्रेंस बुलायी, जहां इन दोनों ने उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। बताया कि उन पर लग रहे आरोप राजनीतिक आधार पर लगाये जा रहे हैं, ताकि उनकी प्रतिष्‍ठा को ठेस-आघात पहुंचाया जाए। इस पूरे दौरान एक पत्रकार पर भी आरोप लगाया कि वह भी इस षडयंत्र में शामिल हैं।

अब तो आप उस विधायक, उसकी पत्‍नी, वह विधवा, उसकी अनाथ बच्चियों, अरबों की सम्‍पत्ति और उस पत्रकार को ठीक से पहचान चुके ही होंगे। अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि यह हैं भाजपा के विधायक अनुराग सिंह। मिर्जापुर के चुनार विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं अनुराग सिंह। अनुराग की मां सरोज सिंह वाराणसी की मेयर रह चुकी हैं, विधायक अनुराग सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह हैं, जो करीब दो दशक पहले तक भाजपा की कुर्मी-राजनीति की धुरी थामे रहते थे और एक वक्‍त प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष भी हुआ करते थे। उनकी पत्‍नी का नाम है स्‍नेहलता सिंह। एलडीए से लेकर मुम्‍बई तक में खरबों की सम्‍पत्ति कमाये एक बिल्‍डर डॉ ओपी चौधरी ने रायबरेली रोड पर सरदार पटेल डेंटल कालेज बनाया था। उसके साथ ही कई और भी संस्‍थान खड़े किये गये। ओपी चौधरी की एक पत्‍नी और दो बेटियां हैं।

और अब जरा दिल थाम कर सुन लीजिए उस पत्रकार का नाम। यह पत्रकार एक प्रमुख न्‍यूज पोर्टल की सम्‍पादकीय टीम से सम्‍बद्ध है, पोर्टल का नाम है मेरीबिटिया डॉट कॉम। और इस पत्रकार का नाम है कुमार सौवीर। पिछले बरस कुमार सौवीर ने ही इस पूरे मामला उठाया था, और पूरे प्रमाणों के साथ छापा था कि किस तरह ओमप्रकाश सिंह के बेटे विधायक अनुराग सिंह और उनकी पत्‍नी स्‍नेहलता सिंह की मिलीभगत से ओपी चौधरी ट्रस्‍ट समेत अन्‍य समस्‍त सम्‍पत्तियों को हड़प लिया। इतना ही नहीं, कि तरह चौधरी की पत्‍नी और उनकी दोनों बेटियों को किस तरह बेघरबार कर डाला था इन विधायक-दम्‍पत्ति ने। गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष ओमप्रकाश सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने सरदार पटेल डेंटल कालेज और उसकी सम्‍पत्ति को हड़पने के आरोप लग चुके हैं। आरोपों के अनुसार इन धोखाधड़ी में अनुराग सिंह की पत्‍नी स्‍नेहलता सिंह भी संलिप्‍त हैं। इन मामलों को लेकर अब तक दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्‍न अदालतों में चल रहे हैं। इनमें से कुछ में तो अनुराग सिंह और उनकी पत्‍नी स्‍नेहलता सिंह न्‍यायिक हिरासत में भी रह चुके हैं। आरोपों के अनुसार अनुराग सिंह और उनकी पत्‍नी स्‍नेहलता सिंह ने सरदार पटेल डेंटल कालेज के संस्‍थापक डॉ ओपी चौधरी की फर्जी वसीयतें तैयार कर उनकी सारी सम्‍पत्ति को हड़पने की साजिशें बुनी थीं।

बहरहाल, विधायक अनुराग सिंह और उनकी पत्‍नी स्‍नेहलता सिंह ने हाल ही एक प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित की, और उसमें भारी संख्‍या में भीड़ जुटा ली। बताते हैं कि इसमें पत्रकार तो गिने-चुने ही थे, लेकिन चूंकि पत्रकार-वार्ता का निमंत्रण-पत्र हाथों-हाथ दिये जाने के बजाय उसे वाट्सऐप के पचासों समूहों में भेज दिया गया, इसलिए उस प्रेस-कांफ्रेंस में भीड़ किसी सम्‍मेलन की तरह जुट गयी। लेकिन हैरत की बात है कि इस आयोजन के पहले ही अनुराग सिंह नदारत हो गये। पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगाीय तो स्‍नेहलता सिंह ऊट-पटांग बातें करने लगीं। इसी बीच आयोजन में आये लोगों ने भोजन की थालियां उठायीं और ब्रह्मभोज की तरह टूट पड़े भोजन पर। इसी बीच पत्रकारों के लिए मंगवाये गये महंगे उपहार भी लूटे जाने लगे।

लेकिन हैरत की बात है कि स्‍नेहलता ने उस आयोजन में कुमार सौवीर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वहां जारी किये गये प्रेस-नोट में इतना जरूर दर्ज किया गया है कि एक पत्रकार उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, और उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। कहने की जरूरत रहीं कि वह पत्रकार कुमार सौवीर ही हैं। लेकिन आश्‍चर्य की बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद स्‍नेहलता इतना तक साहस नहीं जुटा पायीं कि उक्‍त पत्रकार के नाम का खुलासा कर पातीं। इतना ही नहीं, एक साल पहले ही अनुराग सिंह ने कुमार सौवीर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उस मामले में अनुराग अब तक अपना बयान तक दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *