अब दहला बहराइच, युवती से सामूहिक बलात्‍कार

सैड सांग

 

जिले में एक पखवाड़े के भीतर हुईं बलात्‍कार की दो वारदातें

दिनदहाड़ हुए गैंगरेप से दहला फखरपुर कस्‍बा

स्‍टूडियो में फोटो लेने गयी किशोरी के साथ दुष्‍कर्म

पयागपुर की वारदात को भी मरोड़ने पर तुली पुलिस

अभियुक्‍त फरार, किशोरी को मेडिकल जांच को भेजा

सपा नेता पहुंचे सीतापुर, पीडि़तों को मलहम लगाया

बहराइच: बलात्‍कार और बदहाल कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर बसपा सरकार राजनीतिक तौर पर फिलहाल जबर्दस्‍त भूचाल से घिरी हुई है।

लेकिन इसके बावजूद यूपी में मासूम लड़कियों के साथ बलात्‍कार की घटनाएं अभी भी रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा घटना घटी है नेपाल की सीमा से लगे बहराइच जिले में जहां एक किशोरी के साथ तब सामूहिक बलात्‍कार किया गया जब वह एक फोटोग्राफर के स्‍टूडियो में फोटो खिंचवाने गयी थी। पुलिस ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

 

यह वारदात हुई बहराइच से सटे कस्‍बे फखरपुर में। घटनाक्रम के अनुसार फखरपुर के पड़ोस के एक गांव की एक किशोरी रियाजुन्निसां (बदला हुआ नाम) करीब 20 दिन पहले फखरपुर बाजार स्थित एक फोटोग्राफर के स्‍टूडिया पर अपनी फोटो खिंचवाने आयी थी। यह फोटो उसे कालेज में दाखिले के समय लगानी थी। शुक्रवार को रियाजुन्निसां जब अपनी फोटो लेने उक्‍त स्‍टूडियो पर पहुंची तो स्‍टूडिया के मालिक विजय पाल ने उसे दबोच लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बलात्‍कार किया। बताते हैं कि इस दौरान उसके साथियों ने भी रियाजुन्निसां के साथ मुंह काला किया। इस दौरान लड़की की चीखपुकार सुनकर आपसपड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये, लेकिन गैंगरेप के बाद विजय पाल और उसके सहयोगी स्‍टूडियो से फरार हो गये। मामले के जांच अधिकारी भानुप्रताप शुक्‍ला के अनुसार पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि रियाजुन्निसां को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्‍पताल भेज दिया गया है।

जिला अस्‍पताल के चिकित्‍सक डॉक्‍टर ओम प्रकाश के अनुसार रियाजुन्निसां का मेडिकल परीक्षण अभी किया जाना बाकी है। उनका कहना है कि मेडिकल परीक्षण के बाद ही इस मामले पर कोई टिप्‍प्‍णी की जा सकेगी। दरअसल, बहराइच में बलात्‍कार की घटनाओं के बढ़ने का कारण पुलिस की लापरवाही ही है जो ऐसी वारदातों पर समय से कोई कार्रवाई ही नहीं करती है। विगत 19 जून का पयागपुर में हुई ऐसी ही वारदात इसका ताजा उदाहरण है। इस घटना को पुलिस ने लगातार तोड़-मरोड़ कर ही प्रस्‍तुत किया था। बहरहाल, फखरपुर में हुई इस घटना के आरोपितों पर पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है, जिसके चलते क्षेत्र में आक्रोश की लहर है।

सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सीतापुर, 20 लाख के मुआवजे की मांग

उधर लखनऊ से मिली खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रदेष अध्यक्ष अखिलेष यादव के निर्देष पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सीतापुर जनपद के ग्राम गनवापुर थाना सदर निवासी सरफुद्दीन की बेटी सालिहा बानो (10 वर्श) के साथ बलात्कार और हत्या किए जाने की घटना की जानकारी ली और मृतका के पिता को समाजवादी पार्टी राश्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तरफ से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में डा फिदा हुसैन अंसारी, विधायकगण महेन्द्र सिंह, झींन बाबू, आरए उस्मानी, कृष्‍ण गोपाल पटेल, रामपाल राजवंशी, जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक रामपाल यादव, मनीश रावत तथा अफसर अली गद्दी शामिल थे।अहमद हसन ने बताया कि बच्ची सालिहा बानों पड़ोस के गांव बखारी खुर्द की मस्जिद में पढ़ने गई थी। उसके साथ चैकीदार के लड़के मनोज ने दुष्‍कर्म कर हत्या कर दी। उसने अपना जुर्म इकबाल कर लिया है लेकिन इस काण्ड में शामिल अन्य आरोपित पकड़ से अभी बाहर है। पुलिस का रवैया मामले में लीपापोती करने का है।

श्री हसन ने कहा कि सरफुद्दीन और गांववाले दहशतजदा हैं जो असली मुल्जिमों के नाम जानकर भी नहीं बता रहे है। पुलिस मुल्जिमों की मदद कर रही हैं। इस काण्ड की सही तफतीश हो इसलिए सीबीआई जांच कराई जाए तथा मृतक आश्रित को 20 लाख रूपए की मदद दी जाए। घरवालों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेष में बच्चियों तक से बलात्कार की शटनाएं बहुत ही शर्मनाक है। इस सरकार ने स्वतः अराजकता को बढ़ावा दिया हैं। अपराधी बसपा में षामिल है। वही सरकार में हैं। ऐसे में आम आदमी की जिन्दगी कहां सुरक्षित रह सकती है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *