सीएमओ मांग रहे हैं घूस, डॉक्‍टरों और कर्मचारियों से भी

सैड सांग

: जिले में चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था ही नहीं, बल्कि शासकीय योजनाओं का भी राम राम सत्‍त : पूछने पर कि कई डॉक्‍टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, सीएमओ बोले कि ऐसा नहीं है : कोई भी एरियर हो, बिना सीएमओ अमेठी को पैसे दिए वह नही निकालते है :

मेरी बिटिया संवाददाता

लखनऊ : चाहे कर्मचारी हों, या फिर कोई डॉक्‍टर साहब, अस्‍पताल का मामला हो या फिर बाहर का, पीएचसी का मामला हो या फिर पीएससी का, सप्‍लाई का मामला हो या फिर छुट्टी लेने का, अमेठी के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को हर बात पर पैसा चाहिए। दस्‍तखत चाहे सीएमओ करें, या फिर रिलीज कोई करे, सीएमओ साहब को सिर्फ टेंट में रूपयों की दरकार होती है। बिना रूपया हासिल के कोई काम ही नहीं होता है। पैसा मतलब, घूस। यही हालत है कि पूरे जिले में चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था ही नहीं, बल्कि शासकीय योजनाओं का भी राम राम सत्‍त होता जा रहा है।

यह आरोप अमेठी के सीएमओ स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों का है, उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से पूरे सम्मान के साथ अवगत कराना के लिए एक चिट्ठी भेजी है। इस पत्र में इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जनपद अमेठी के मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव जनपद अमेठी के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों को चरम सीमा पर शोषण कर रहे है खूब भ्रष्टाचार कर रहे है कर्मचारियों से अपने सीएचसी इन्चार्ज के माध्यम से पैसे वसूली करते है किसी भी कर्मचारी का कोई भी कार्य हो बिना पैसे के नही करते है ।

सरकार ने इनको डॉक्टरों व् स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओ के लिए नियूक्त किया है लेकिन सीएमओ अमेठी सरकार की नीतियों के विपरीत कार्य कर रहे है आज की तारिख मे स्वस्थ विभाग का हर डॉक्टर व् कर्मचारी सीएमओ अमेठी से त्रस्त व् अत्यधिक परेशान है लेकिन डॉक्टर व् समस्त कर्मचारी अपनी समस्या किससे कहे आज की तिथि मे कर्मचारियों की समस्या सुनने वाला कोई नही है सीएमओअमेठी पैसे की वसूली के चक्कर मे स्वस्थ विभाग के अधिकारियों व् समस्त कर्मचारियों का समय पर वेतन उपलब्ध नही कराते है कर्मचारी का कोई भी एरियर हो बिना सीएमओ अमेठी को पैसे दिए वह नही निकालते है ।

सीएमओ अमेठी से सभी डॉक्टर व् कर्मचारी काफी परेशांन है इसलिए सभी संवर्ग जैसे पी एम एस व् पैरामेडिकल था जिले के सभी बाबुओ ने मिलकर सीएमओ अमेठी के खिलाफ मीटिंग की सभी ने मिलकर एक साथ सीएमओ अमेठी की भ्रष्टाचार मे लिप्त होने की शिकायत था डॉक्टर व् कर्मचारियों व् बाबुओ को अनावश्यक परेशान कर पैसा वसूली का कार्य सीएमओ अमेठी कर रहे है सरकार की बदनामी करा रहे है सरकार की माननीय मुख्य मन्ती जी की नीतियों के खिलाफ अमेठी जनपद के सीएमओ कर रहे है स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर व् कर्मचारी एक साथ मिलकर माननीय मुख्यमंत्री जी से सीएमओ अमेठी की शिकायत करने की तैयारी कर रहे है ।व् माननीय मुख्यमंत्री जी से सभी डॉक्टर व् कर्मचारी मांग कर रहे है की भ्रष्टाचार मे लिप्त सीएमओ अमेठी डॉ आरएम श्रीवास्तव को तत्काल जनपद अमेठी से हटाने की मांग करते है ।

प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ने इस बारे में सीएमओ आरएम श्रीवास्‍तव से फोन पर बात करनी चाही, तो उन्‍होंने बताया कि जिले में घूस नहीं चल रहा है। सब कामधाम दुरूस्‍त है, चकाचक है। यह पूछने पर कि कई डॉक्‍टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, सीएमओ बोले कि ऐसा नहीं है, उसे चेक किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बिजली भी है और सारे अस्‍पताल दुरूस्‍त और व्‍यवस्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *