मार्जिन से सही, लेकिन अव्वल रहीं मेरी बेटियां

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित

नई दिल्ली : जारी कर दिए गए हैं। इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.64 रहा, जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94 रहा। इस परीक्षा में प्रदेश से करीब 20  हजार छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन एमसी शर्मा के मुताबिक स्टूडेंट्स  इंटरनेट, इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सर्विस या एसएमएस के माध्यम से  भी अपना रिजल्ट जान सकेंगे।

स्कूल अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई-मेल आईडी डालकर प्राप्त कर सकते हैं। वर्ष 2012 में विद्यार्थियों का उत्तीटर्ण प्रतिशत 98.19 रहा था जबकि वर्ष 2013 में विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.76 प्रतिशत रहा। इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 12 लाख 57 हजार 893 परीक्षार्थी बैठे थे।

इसके अलावा आईवीआरएस सुविधा के माध्य्म से छात्र नेशनल इंफोरमेटिक्स सेंटर के नंबर 011-24300699 (दिल्ली के छात्रों के लिए)  तथा 011-24300699 (देश के अन्य  राज्यों के लिए) पर कॉल कर अपना रिजल्टस जान सकते हैं। साथ ही, एमटीएनएल के फोन नंबर 011-28127030 (दिल्‍ली) तथा बाहरी राज्यों के लिए 011-28127030 पर फोन कर छात्र परिणाम हासिल कर सकते हैं।

एसएमएस सुविधा के जरिए रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को मोबाइल से केवल cbse12rollno लिखकर अलग-अलग नंबरों पर भेजना होगा। अलग-अलग नेटवर्क के लिए नंबर उपलब्धध कराए गए हैं। इनमें एमटीएस के लिए छात्रों को यह टैक्ट्12r लिखकर 543216, बीएसएनएल के लिए 57766, टाटा के लिए 54321,51234, 5333300, एयरसेल के लिए 5800001, एयरटेल 5207011, एनआईसी 9212357123, वोडाफोन के लिए 50000 पर भेजना होगा। उन्हें कुछ समय में ही मोबाईल पर अपना रिजल्ट2 प्राप्तक हो जाएगा।

इससे पहले बोर्ड द्वारा 27 मई को 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी किए गए थे। इसमें छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 फीसदी रहा, जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 रहा। 12 वीं की परीक्षा में बैठे कुल 82.10 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

छात्र अपना रिजल्ट् इन तीन वेबसाइटों पर पता कर सकते हैं। ये वेबसाईट हैं-

www.results.nic.in,

www.cbseresults.nic.in,

www.cbse.nic.in

आईवीआरएस सुविधा के लिए नेशनल इंफार्मेंटिक्स सेंटल के फोन नंबर 011-24300699 और 011-28127030 पर कॉल तक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *