बंगाल में हाईवोल्‍टेज ड्रामा: धुंआ तो ठाकुरनगर में मोदी की किरकिरी वाला है

बिटिया खबर
: पुलिस कमिश्‍नर को दबोचने गये सीबीआई के अफसरों को गिरफ्तार कर लिया बंगाली पुलिस ने : शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई की लेटलतीफ कार्रवाई : केंद्र की कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी बैठ गयीं धरने पर, मोदी को सुनायी खरी-खोटी :

दोलत्‍ती संवाददाता
कोलकाता : बंगाल में एक के बाद एक पांच घटनाएं एकसाथ हुईं, जिन्‍होंने अब वहां एक जबर्दस्‍त बखेड़ा खड़ा कर दिया है। हालत यह है कि बंगाल की तबियत हंगामाखेज होती जा रही है। केंद्र सरकार की कार्रवाई को लेकर पूरे प्रदेश में हंगामा खड़ा हो गया है। जहां तहां ट्रेनें रोकी जा रही हैं, सड़क जाम किया कर रहा है। हालत यहां तक पहुंच गयी है कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी खुद ही सड़क पर धरने पर बैठ गयी हैं। नौबत अब राजभवन तक पहुंचने को है। कहने की जरूरत नहीं कि इन घटनाक्रमों से पूरा देश सुलगने लगा है।
शुरूआत तो हुई चौबीस परगना के ठाकुरनगर इलाके में, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पर जमकर हंगामा हुआ। हालत यह हुई की मोदी बमुश्किल 14 मिनट ही बोल पाये। और इतना समय भी वे केवल सभा को समझाने-शांत कराने में जुटे रहे। कहने की जरूरत नहीं कि यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बुरी तरह किरकिरी और फजीहत हुई।
अभी यह निपटा भी नहीं था कि पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रैली की इजाजत ही नहीं दी गयी। इसके चलते योगी आदित्‍यनाथ सभा तक पहुंच ही नहीं पाये। हालत यह हुई कि सभा न करने के चलते योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अपना संबोधन दिया। अपने भाषण की शुरुआत ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना के साथ की। उन्होंने कहा कि उन्हें रैली की इजाजत नहीं दी गई, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के जरिए आना पड़ा।
इसके बाद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए सीबीआई के अफसरों की टीम राजीव कुमार के घर दरवाजे तक पहुंच गयी और उसने कमिश्‍नर के घर घुसने की कोशिश शुरू कर दी। सीबीआई का कहना था कि सारदा चिटफंड कम्‍पनी के अरबों रूपयों के घोटाले में बंगाल सरकार के कई बड़े अफसरों का नाम शामिल हैं, जिनमें कलकत्‍ता पुलिस आयुक्‍त राजीव कुमार के बारे में सीबीआई के पास पूरे प्रमाण हैं। जाहिर है कि इस पूछतांछ के बाद पूरी आशंका थी कि राजीव कुमार को सीबीआई गिरफ्तार कर लेती। रवाना हो गई है। सीबीआई का आरोप है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है। हो सकता है कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने की गुहार लगा ले।
लेकिन इसके पहले कि सीबीआई अफसरों की यह टीम कलकत्‍ता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार पर हाथ छोड़ पाती, कोलकता पुलिस ने इस टीम के सभी पांच अफसरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें जबरन थाने ले गई। हालांकि, सभी अफसरों को करीब एक घंटे बाद छोड़ दिया गया। उधर कलकत्‍ता स्थित सीबीआई कार्यालय पर सीआरपीएफ तैनात कर दी गयी है।
इस बीच पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा चिटफंड के नाम पर मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा आपने सुनी होगी, वह धमका रहे हैं। इसके बाद ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल पर मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं।
ममता के धरने पर बैठने के साथ ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू कर दिए। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता को समर्थन का ऐलान किया है। कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी की है। उधर, भाजपा भी इस मामले पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पार्टी चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात करेगी।
भाजपा ने भी इस मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर रख दिया है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है। और इसकी जिम्‍मेदार हैं तृणमूल कांग्रेस वाली सरकार और उनकी मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *