कन्फ्यूजन बहुत है मुख्यमंत्री श्री योगी जी

बिटिया खबर
: क्या ये दूसरे केशव प्रसाद हैं जो फूलपुर से वास्ता नही रखते जिनपर कई जरायम आरोप हैं : अगर दोनो केशव एक हैं तो सरकार की इज्जत बचाने के लिए इन पर से भी सारे आपराधिक मुकदमे वापस ले लें : अतीक और केशव में कौन बड़ा है नापना जोखिम भरा काम रहा :

चंचल भूजी
लाल का पूरा : श्री योगी जी, मैं तो एक घपले में फंस गया हूँ, कन्फ्यूजन बहुत है । एक नाम है केशव प्रसाद मौर्या । इन साहिब का नाम हमने तब सुना था जब हम पत्रकार रहे । गुंडई और राजनीति पर काम करते हुए, । एक नाम मिला था इलाहाबाद से उसका भी नाम केशव प्रसाद मौर्या ही था । अतीक और केशव में कौन बड़ा है नापना जोखिम भरा काम रहा फिर भी चलिये दो एक धाराओं को इधर उधर कर दीजिए तब भी दोनो की नाप एक ही निकलती है ।योगी जी ! जब आप सरकार हुए तो आपको दो उप मिले एक का नाम केशव प्रसाद मौर्य है । पहचानने में थोड़ी दिक्कत आ रही है ,इस केशव प्रसाद के माथे पर लाल तिलक लगा है और गले मे भगवा कपड़ा । हम तिलक और कपड़े की वजह से भ्रम में हैं , क्या ये दूसरे केशव प्रसाद हैं जो फूलपुर से वास्ता नही रखते जिनपर कई जरायम आरोप हैं ? इस केशव के माथे का तिलक पैदायसी है या अब धारण किया है ? आज हमारे इलाके ‘ बदलापुर ‘ में एक केशव प्रसाद आ रहे हैं बदलापुर महोत्सव (?) का उद्घाटन करने . चाक चौबंद सुरक्षा के नाम पर दर्जनों ऑफिसर विश्राम की मुद्रा में खड़े होने पहुच चुके हैं संक्षेप में पुलिस ड्यूटी देख लीजिए हँसीएगा मत ।
एक कप्तान , दो जूनियर कप्तान , 6 सी वो , 90 यसि आई , 350 आरक्षी , कई तर्क पी ए सी , महिला विभाग अलग से , गुप्तचर गुप्त हैं । क्या ये यही केशव हैं या उनसे अलहदा हैं जिन्हें आज ही इलाहाबाद कोर्ट ने वारंट निकाला है,दस साल पुराने धोखाधड़ी के अपराध में ।
हमारा निवेदन है कि अगर दोनो केशव एक हैं तो सरकार की इज्जत बचाने के लिए इन पर से भी सारे आपराधिक मुकदमे वापस ले लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *