15 साल में 15 सौ से ज्‍यादा जीते ईनाम

सक्सेस सांग

बरेली की अरूणा मिश्रा ने कर दिया कमाल

कई टीवी सीरियलों में भी कर चुकी है काम

पूरा घर भरा पडा है पुरस्‍कारों और ट्राफियों से

तीन साल की उम्र में ही दिखाया डांस में जलवा

मां का भी दायित्‍व सम्‍भाल रहे हैं पिता प्रेम नरायण

मंजिल उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है। बरेली की अरुणा मिश्रा महज पंद्रह साल की उम्र में अब तक पंद्रह सौ से ज्‍यादा पुरस्कार जीत कर अपनी उड़ान को साबित कर चुकी है। अरुणा कई फ़िल्मी हस्तियों के साथ काम कर चुकी है तो कई टीवी सीरियलों में भी भाग ले चुकी है और अब उसका सपना है कि बह खूब तरक्की करे और बरेली के साथ ही साथ अपने पिता का भी नाम दुनिया भर में रोशन करे।

बरेली की अरुणा मिश्रा के घर का जहाँ एक दो नहीं पूरे पंद्रह सौ पुरूस्कार हैं जो महज तीन साल की उम्र से अब तक अरुणा ने जीते हैं। अरुणा अब तक कई टीवी सीरियालो में भाग ले चुकी है। इनमें बह “परदेश में कोई कोई मिला अपना सा” में चुनी गई और फिर “क्या मस्ती क्या धूम” में उन्होंने जमकर धूम मचाई। वह डांसिंग , सिंगिंग ,एक्टिंग और मोडलिंग में काम करती है। अब तक बह दिल्ली मुंबई हैदराबाद सहित देश के कई हिस्सों में परफार्म कर चुकी है। उनकी कई फ़िल्मी हस्तियों से मुलाक़ात हो चुकी है। यही नहीं, सब टीवी पर जल्द ही शुरू होने वाले प्रोग्राम “अम्मा जी की गली” के लिए भी अरुणा ऑडिशन दे चुकी है और उसको उम्मीद है कि उसे अच्छा रेस्पोंस मिलेगा। अरुणा के मुताबिक इस सब के पीछे उसके पिता की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

अरुणा की इस लगन और मुकाम के पीछे उसके पिता है और वही उसके गुरु हैं। दरअसल अरुणा जब दो साल की थी तब ही उसकी माँ उसे छोड़कर इस दुनिया से चली गई। उसके पिता ने अपनी दो बेटियों को पाला पोसा और उनकी पढाई लिखाई शुरू की। अरुणा ने को बचपन से ही डांस का शौक था। पिता ने उसे इसी लाइन में आगे बढ़ाया और महज तीन साल की उम्र से कम्पटीशन में भाग लेना शुरू किया। कमाल की बात तो यह कि हर बार जीत उसकी झोली में ही आती और अब पंद्रह साल की उम्र तक उसने पंद्रह सौ मेडिल जीत लिए। प्रेम नारायण मिश्र कहते हैं कि उनकी बेटी किसी बेटे से कम हर्गिज नहीं होती। उनका कहना है कि बेटी-बेटे का फर्क करने की सोच ऐसी बेटियां ही दूर कर सकती हैं।

पंद्रह साल की अरुणा की काबिलियत का लोग लोहा मान चुके हैं। ऐसे में अब उसकी इच्छा है बह एक अच्छा मुकाम हासिल करे और अपने पिता का नाम रोशन करे। बहरहाल उसकी डांसिंग का लोग जहाँ लोहा मान रहे हैं, बही बह आज कल बच्चों को फ्री डांस सिखा रही है। अब लोग उससे कुछ सीखने की कोशिश कर रहे हैं। बह देश भर में अब तक कई मंचों पर परफार्म कर चुकी है। फ़िल्मी अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ ही बह देश की कई जानेमानी राजनीतिक हस्तियों के सामने भी प्रोग्राम पेश कर चुकी है। फिलहाल उनकी लगन और जज्वे को देखकर कोई भी दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो जायेगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *