एबीपी रिपोर्टर गिरफ्तार, अफवाह फैलाने का आरोप

दोलत्ती

: उस्‍मानाबाद में पोस्‍टेड है यह पत्रकार राहुल कुलकर्णी : पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के कारण फंसे श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनें की अफवाह फैलाया :
दोलत्‍ती संवाददाता
मुंबई : महाराष्ट्र में एबीपी न्‍यूज माझा नामक एक न्‍यूज चैनल के मराठी टीवी पत्रकार राहुल कुलकर्णी के खिलाफ प्रा‍थमिकी दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस टीवी पत्रकार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी। जिसकी वजह से उपनगर बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। पुलिस अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस उसे मुंबई लेकर आ रही है। दरअसल एक खबर में पत्रकार राहुल कुलकर्णी ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। इस मामले में टीवी पत्रकार पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 117 के तहत केस दर्ज किया गया है ।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार की शाम बांद्रा में भीड़ जुटने के मामले में मुंबई पुलिस ने एबीपी माझा नामक एक मराठी न्यूज चैनल के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इस रिपोर्टर का नाम राहुल कुलकर्णी बताया जाता है। मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने मीडिया को बताया था कि राहुल कुलकर्णी को मराठवाड़ा के उस्मानाबाद से हिरासत में लिया गया जहां का वह निवासी है। उसे मुंबई लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक इस पत्रकार पर ट्रेनसेवा शुरू करने के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप है। पुलिस उपायुक्‍त त्रिमुखे ने बताया कि पत्रकार को कल अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

ज्ञातव्‍य है कि मंगलवार दोपहर बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास 1,000 से अधिक प्रवासी श्रमिक उमड़ पड़े थे जिनमें से ज्‍यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे जो मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी मांग थी कि उन्‍हें उनके घरों तक भेजने के लिए यातायात का प्रबंध किया जाये। पुलिस ने मुम्‍बई के उस हादसे के साथ ही साथ बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर भारी संख्‍या में मजदूरों को गुमराह करने वाले आरोपी विनय दूबे को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों गुमराह कर एकत्रित करने के मामले में एक अन्‍य व्‍यक्ति को आइपीसी की धारा 117, 153 A, 188, 269, 270, 505 (2) और The Epidemic Diseases Act की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि आरोपी विनय दुबे ने 18 अप्रैल को प्रवासी मजदूरों की ओर से देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने की धमकी भी दी है। मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था। इस मामले में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *