मासूम बच्‍चा बन गया बलात्‍कारी

सैड सांग

आठ साल के बच्‍चे ने किया चार साल की बच्‍ची से बलात्‍कार

मोबाइल पर अश्‍लील फिल्‍म ने उसे बलात्‍कारी बना दिया

पिता के मोबाइल से मिली थी अमित को प्रेरणा

पुलिस ने मामला टरकाया, मगर कोर्ट ने दर्ज कराया मुकदमा

बदलती जीवन शैली की एक भयावह तस्‍वीर

यह चौंकाने वाली खबर है। चौंकाने वाली इसलिए नहीं कि इसमें एक चार साल की बच्‍ची के साथ बलात्‍कार हुआ, बल्कि हैरत की बात तो यह रही कि यह दुष्‍कर्म आठ साल के एक मासूम बच्‍चे ने किया। इतना ही नहीं, बच्‍चे का कहना है कि उसने अपने पिता के मोबाइल पर उसने एक गंदी फिल्‍म देखी थी और उसी से उसका हौसला इस कदर बढा कि आखिरकार आज वह यह हरकत कर बैठा। दिल दहला डालने वाली यह वारदात यूपी के ललितपुर में हुई। अब अदालत के आदेश में इस बच्‍चे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वैसे इस हादसे ने सामाजिक विज्ञानियों के साथ ही मनोचिकित्‍सकों को भी हैरत में डाल दिया है। सामान्‍य तौर पर अब यह सवाल जनमानस में कौंध रहा है कि आखिर अभी भी मासूमियत की कगार पर खडा आठ साल का एक बच्‍चा बलात्‍कार जैसा घिनौना काम कैसे अंजाम दे सकता है।

 

आज के इस परिवेश मे मोबाईल, टीवी और इंटरनेट आदि की भूमिका के बिना जिन्दगी अधूरी तो लग सकती है, मगर इसकी कितनी बडी कीमत हमें चुकानी पड रही है, इसका शायद आम आदमी को अंदाज ही नहीं होता है। दरअसल इन समाचार और सूचना माध्‍यमों ने हमारे समाज मे अश्लीलता का माहौल फैलाया इसका एक जीताजागता उदाहरण बुन्देलखण्‍ड के ललितपुर जिले मे देखने को मिला जहाँ एक 8 वर्षीय लड़के द्वारा मात्र 4 साल की मासूम बच्ची के साथ नाकाम बलात्कार किया।

इस हादसे को लेकर पूरे इला। के में हैरत व्‍याप्‍त है। खबर है कि पहले तो पुलिस ने स्‍थानीय दबावों के चलते पहले मामला ही दर्ज करने से इनकार किया लेकिन बाद में लोगों के हस्‍तक्षेप पर ललितपुर न्यायालय के आदेश के बाद इस 8 वर्षीय लड़के के खिलाफ 376,511 धारा मे ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र मे मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सूबे के बुंदेलखंड इलाके के ललितपुर जिले के तालबेहट थाना मे बंद मासूम सा दिखने वाला लड़का किस्सी छोटे मोटे मामले में आरोपी नहीं है। बलात्कार की कोशिश का आरोप है इस 8 साल के अमित (काल्पनिक नाम) पर।

जिस देश में बच्चे भगवान् का रूप माने जाते हों वहां इस तरह का असामाजिक कृत्य वो भी मात्र 4 साल की बच्ची के साथ। रोंगटे खडे कर देने के लिए काफी है। जी हाँ जिस उम्र मे गुड्डा और गुडियों का खेल खेला जाता हो उस उम्र मे इतना बड़ा जुर्म ये एक सोचने का विषय है। लेकिन यह सच है। ललितपुर जिले के तालबेहट थाने मे पुलिस की गिरफ्त मे 8 साल का आरोपी तालबेहट थान क्षेत्र के म्याँव ग्राम का निवासी है जिस पर आरोप है की इसके द्वारा उसके ही साथ खेलने खुदने वाली मासूम 4 साल की लड़की के साथ बलात्कार की कौशिश की है। पीड़ित बच्ची के पिता के अनुसार उसकी चार साल की मासूम बच्ची पूजा (काल्पनिक नाम) जब स्कूल से लौट कर आ रही थी तो उसी के गाव के अमित नाम के 8 वर्षीय लड़के द्वार खेलने के बहाने उसकी लड़की को ले जाकर बलात्कार किया गया जिस पर घटना के दौरान उसकी बच्ची चिल्लाने लगी और ग्रामीणों ने जाकर जब देखा तो वो भौचक्के रह गए। वजह यह कि 4 साल की मासूम बच्ची के साथ मात्र 8 साल के अमित द्वारा बलात्कार किया गया था।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। बहरहाल, घटना के बाद लड़की को उपचार के लिए ले जाया गया।  जब पूजा के पिता द्वारा पुलिस मे मुकद्दमा दर्ज कराने की कोशिश की गयी तो वहा मुकदमा दर्ज नहीं किया जिस पर पूजा के पिता ने न्यायालय का सहारा लिया। ललितपुर न्यायालय ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 8 साल के अमित के खिलाफ 376,511 बलात्कार की कौशिश का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।  इस घटना को सुनकर आप यह सोच रहे होंगे की कितनी गिरी हुई हरकत है, लेकिन इसमें अगर देखा जाये तो गलती आज के समाज मे फैलाने वाले अश्लीलता के कारण मोबाईल , टी.वी. और इंतरनेट की है जहाँ खुलेआम अश्लीलता फैलाई जा रही है। कभी यह बड़े बड़े शहरो और बच्चो की मानसिकता से दूर रहा करते थे लेकिन आज यह मासूमो के हद तक पहुच गए हैं। आज मोबाईल अश्लीलता फैलाने का सबसे सरल माध्यम बन गया। जिस पर अश्लील फिल्म को खुले बाजार मे मिल जाती है। जिस उम्र मे बच्चो मे सबसे अधिक खेल-खेल मे सीखने की तीब्र शक्ति होती है उस समय अगर इस तरह का अश्लीलता परोसी गयी तो इस तरह की घटना का कारण बनेगी।

जब हमने आरोपी अमित से उसके पुलिस की गिरफ्त मे होने का कारण जाना तो उसने जो बताय वो चौकाने वाला था। उसके अनुसार वो मोबाईल पर गन्दी फिल्म देख कर इस तरह का खेल खेलने की सोची और यह घटना हो गयी। इस तरह की घटना के बारे मे जब हमने डाक्टर से जाना तो उनके अनुसार भी इस तरह की घटना को सही माना उनके अनुसार जब हम बचपन मे जिस तरह से सोचते है या सीखते है तो उसको करने की जिज्ञासा बढती है जिस की वजह से अमित द्वारा भी इस घटना को अंजाम दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *