यूपी में 5 युवतियों पर पिचकारी से तेजाबी बारिश

सैड सांग

 

हेल्‍मेटसवार तीन बदमाशों ने कांधला स्‍कूल के बाहर फेंका तेजाब

मुजफ्फर नगर: शामली में 4 सगी बहनों पर तेजाब फेंकने वाली दिल दहला देने वाली घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अब कम से कम यह आरोप नहीं लगा पायेंगे कि प्रदेश अपराध की राजधानी बनती जा रही है और यूपी की छवि बिगाड़ने के लिए केवल मीडिया की करतूत और साजिश है। शामली में कुछ बाइक सवार युवकों ने स्कूल से लौटतीं इन सगी बहनों पर पिचकारी से तेजाब फेंक दिया। चारों बहनें बुरी तरह झुलस गई हैं। वहां से गुजर रही एक और युवती भी तेजाब से झुलस गई। तीन बहनों को दिल्ली रेफर किया गया है। बाकी का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

वारदात मंगलवार को कांधला के नई बस्ती इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक कमरजहां (24), आयशा (22), ईशा (21) और सोनम (19) चारों बहनें पेशे से टीचर हैं। इन दिनों चारों की हिंदू इंटर कॉलेज में बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी लगी हुई थी। मंगलवार शाम को चारों बहनें ड्यूटी देकर घर लौट रही थीं। वे जैसे ही कैराना रोड स्थित चार खंभा चौक के पास पहुंचीं, पीछे से आए पल्सर सवार तीन युवकों ने उन पर तेजाब से हमला कर दिया। वहां से गुजर रही एक युवती अलीशा भी तेजाब की चपेट में आ गई। इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर लोग जमा हो गए। पांचों लड़कियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ईशा, सोनम व कमरजहां को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। अलीशा, आयशा का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि लड़कियों पर तेजाब पिचकारी से फेंका गया। कांधला नहर से आगे बढ़ने पर पीछे से काली रंग की एक पल्सर बाइक आई। बाइक पर सवार दोनों शख्स हेल्मेट पहने थे। एक युवक बाइक चला रहा था, जबकि पीछे बैठे दोनों युवकों के हाथ में पिचकारी थी। उसी से दोनों युवकों ने एक साथ तेजाब की बौछार कर दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने वाले वाइक सवार युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश में जुटी है। युवकों ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसका भी पता नहीं चल पाया है।

इस घटना के बाद शामली के अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन हमलावरों का सुराग तक नहीं लग पाया। सभी अधिकारी मीडिया से बात करने से भी कतराते रहे। इस वाकये ने फिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को उजागर किया है।

महिलाओं पर होने वाली तेजाबी हमलों से जुड़ी खबरें अगर आप देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- तेजाब से झुलसतीं देश की बेटियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *