भगवान ने फाड दिया जोगेंदर का छप्पड

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

जालंधर के जोगेंदर सिंह बने चार बच्चों के बाप

फिलहाल तो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं प्रा जी: हैंड-प्रोलैप्स्ड केस था पत्नी अमनदीप कौर का: पूरा परिवार मगन, बज रही बधाइयां, पूरी हुई अरदास: जालंधर के जोगेंद्र सिंह को भगवान ने तोहफा दिया है या उनके साथ भगवान ने मजाक कर दिया। एक ही झटके में वे एकसाथ चार बच्चों के बाप बन गये हैं। हालांकि पहली नजर में तो जोग्रेद्र सिंह खुशहाल दिखायी पड रहे हैं। लेकिन उनकी इस हालत ने पहले से ही जनसंख्या विस्फोट की आशंका से कांप रहे देश की सिहरन और भी बढा तो दी ही है।
वो एक कहावत है ना कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। जी हांए कुछ ऐसा ही हुआ जालंधर के चौगिट्टी बाईपास के निवासी जोगिंदर सिंह के साथ। जो एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, पूरे चार बच्चों के एक साथ पिता बन गए हैं। वह तो कहिये गनीमत है कि इससे पहले उनकी कोई संतान नहीं थी।
जोगिंदर की शादी अभी कुछ ही साल पहले पचीस साल की अमनदीप कौर के साथ हुई थी। एक दिन अमनदीप ने जोगिंदर को खुशखबरी सुनाई कि वे पिता बनने वाले हैं। जोगिंदर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा इस खबर को सुनकर। तो शुरू हो गया घर भर में पत्नी की सही देख-भाल और खुशियां मनाने का एक नया सिलसिला। कल यानी बुधवार की सुबह अमनदीप को प्रसव वेदना शुरू हो गयी। फौरन ही अमनदीप कौर को माई हीरां गेट के निकट स्थित सावित्री अस्पताल लाया गया। अमनदीप की हालत बेहद गंभीर देख डाक्टरों ने तुरंत आपरेशन का फैसला लिया। आपरेशन करने वाले डाक्टर दिनेश पुरी ने बताया कि एक अजन्मे बच्चे की कुहनी बाहर निकली हुई थी। प्रसूता में इस हालत को मेडिकल भाषा में हैंड-प्रोलैप्स्ड  कहा जाता है। इससे प्रसूता और उसके अजन्मे बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता था।

बहरहाल, प्रसूता अमनदीप को तुरंत ही आपरेशन थियेटर ले जाया गया और उनके साथ डाक्टरों ने सफल आपरेशन में योगदान दिया। पौने घंटे तक चले आपरेशन के बाद महिला ने एक लड़के व तीन लड़कियों को जन्म दिया। चारों बच्चे और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं।
मेरी बिटिया डॉट काम की ओर से अमनदीप कौर और सरदार जोगेदर सिंह को ढेर सारी बधाइयां। लेकिन डर बस इस बात का है कि अगर बच्चे पैदा होने का यह दौर जोर पकड गया तो इस देश का क्या होगा।
हे भगवान!

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *