मांस-शराब छोड़ दें, तो बंद होंगी बलात्कार की घटनाएं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बलात्कार में मृत्यदंड गलत, कसाब-अफजल पर भी अनुचित

: बड़बोले स्वामी अग्निवेश ने जापानी शोध का दावा किया : बकरे के मांस ही है सारी बीमारियों की जड़ : एक शख्स के बयान के बल पर निष्कर्ष निकाला स्वामी ने :

नई दिल्ली : सोशल वर्कर स्वामी अग्निवेश का मानना है कि लोग मांसाहार और शराब का सेवन छोड़ दें तो बलात्कार के मामलों में कमी आएगी। उन्होंने कहा, ‘हम बलात्कार जैसे अपराध को सिर्फ पुलिस के जरिए नहीं रोक सकते। मेरा मानना है कि यदि लोग मांस खाना छोड़ दें, तो बलात्कार की घटनाओं में बेहद कमी आएगी। इस पर बहुत से अनुसंधान हुए हैं। यदि शराब का सेवन बंद हो जाए तो बलात्कार के मामलों में कमी होगी।’

अग्निवेश ने कहा कि बहुत से अपराध और हादसे शराब पीने से होते हैं। शाकाहार के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जापानी साइंटिस्ट्स ने हाल में धरती के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति पर एक अध्ययन किया और उन्होंने पाया कि वह शाकाहारी था। उन्होंने कहा, ‘इस दुनिया में हर रिसर्च बताती है कि बकरे का मांस सभी बीमारियों की जड़ है।’

अग्निवेश ने कहा कि पिछले साल 16 दिसंबर की रात दिल्ली में चलती बस में एक लड़की से गैंगरेप के सभी छह आरोपी शराब पीए हुए थे और यहां तक कि हाल ही में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोपियों ने भी शराब पी रखी थी। उन्होंने कहा, ‘दोनों मामलों में आरोपियों ने शराब पी रखी थी। इससे साफ होता है कि शराब की वजह से उन्होंने अपराध किया। शराब आदमी की नैतिक सोच को खत्म कर देती है।’

अग्निवेश ने कहा, ‘सरकार शराब उत्पादन बंद नहीं कर रही, क्योंकि इससे राजस्व मिलता है। सभी राज्यों में अब शराब उत्पादन के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ शुरू हो गई है। यह एक चलन बन गया है।’ इस तथ्य पर चिंता जताते हुए के हर रोज एक अरब पशुओं का वध किया जाता है, उन्होंने कहा कि ‘इसके गंभीर परिणाम होंगे।’

यह पूछे जाने पर कि क्या मृत्युदंड से बलात्कार की घटनाएं रुकेंगी, अग्निवेश ने कहा, ‘मृत्युदंड से कुछ नहीं होगा। मैं इसका समर्थन नहीं करता। मौत की सजा किसी को नहीं दी जानी चाहिए, यहां तक कि संसद पर हमला करने वालों को भी नहीं। यहां तक कि कसाब को भी सजा ए मौत नहीं दी जानी चाहिए थी।’ साभार-नभाटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *