बोस्टन विस्फोट में शामिल थी कोई एक महिला, डीएनए से खुलासा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

वैज्ञानिक छानबीन ने पता चला कि मामला ज्यादा गंभीर बोस्टन : बोस्टिन हादसे में क्या किसी महिला ने खुद को विस्फोटको के साथ उड़ा दिया था। यह सवाल अब अमेरिका में जबर्दस्त चर्चा में आ गया है। पता चला है कि अमेरिका में बोस्टन मैराथन विस्फोटों के मामले में इस्तेमाल किए गए एक विस्फोटक उपकरण में किसी महिला का डीएनए होने की जानकारी मिली है। इससे इस पूरे मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार जांच में मिले तथ्यों से इस बात का संदेह पैदा हो गया है कि बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों में किसी महिला की भी संलिप्तता है। इन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे। इस मामले में अब तक चेचेन मूल के 19 वर्षीय युवक जोखर सारनाएव को रिगफ्तार किया गया है। उसका बड़ा भाई तामेरलन सारनाएव :29: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। तामेरलन को मुख्य संदिग्ध बताया गया है।

‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि जांच अधिकारियों ने बोस्टन हमले के लिए इस्तेमाल किए गए कम से कम एक बम में महिला का डीएनए होने का पता लगाया है। वे अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह डीएनए किस महिला का है अथवा इस महिला ने दोनों भाइयों की किस तरह से मदद की थी।

अमेरिकी समाचार चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार बोस्टन मैराथन विस्फोटों की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘किसी को भी यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि जांच पूरी हो गई है।’ उधर, संघीय जांच अधिकारियों ने रोडे आईलैंड स्थित तामेरलन सास-ससुर और निकट के एक अन्य व्यक्ति के आवासों की तलाशी ली। तामेरलन ने कैथरीन रसेल नामक युवती से विवाह किया था और उसका एक बेटा भी है।

अधिकारियों ने सोमवार को कैथरीन के डीएनए का नमूना लिया था। कैथरीन अपने मां-बाप के साथ रहती है। जांच अधिकारी तामेरलन के कनाडाई मुक्केबजा से जेहादी बने विलियम प्लोतोनिकोव से संपर्क के बारे में भी पता लगा रहे हैं। प्लोतोनिकोव और छह अन्य पिछले साल रूसी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए थे। (एजेंसी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *