चक दे इंडिया, ऋतु होंगी भारत की कैप्टन

सक्सेस सांग

5 को रवाना होगी टीम, छनछन देवी होंगी वायस कैप्टन

नई दिल्ली : अनुभवी मिडफील्डर ऋतु रानी को रॉटरडम (हॉलैंड) में होने वाले एफआईएच महिला वर्ल्ड लीग राउंड -3 (सेमीफाइनल्स) के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। छनछन देवी को भारत की वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट रॉटरडम में 13 से 23 जून तक होगा। भारतीय टीम का चयन हॉकी इंडिया के सिलेक्टर कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा, हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रॉलेंट ऑल्टमैंस, चीप कोच नील हागुड ने गवर्नमेंट ऑब्जर्वर हरबिंदर सिंह के साथ बैठक करने के बाद की।

भारत ने इस साल फरवरी में दिल्ली में वर्ल्ड लीग राउंड 2 में जीत दर्ज कर राउंड 3 के लिए क्वॉलिफाई किया था। भारत राउंड 3 मंे पूल ‘बी’ में न्यूजीलैंड, जर्मनी और बेल्जियम के साथ है। पूल ‘ए’ में हॉलैंड, साउथ कोरिया, जापान और चिली की टीमें हैं। भारत अपने अभियान का आगाज 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच करेगा। भारत की टीम इसके बाद बेल्जियम (14 जून) और जर्मनी (16 जून) से खेलेगी। भारतीय हॉकी टीम का इस लीग के लिए तैयारी कैंप 12 मई से एनआईएस पटियाला में चल रहा है। भारत की टीम वर्ल्ड लीग राउंड 3 के लिए 5 जून को रॉटरडम रवाना होगी।

भारत की टीम है :गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू । डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, किरणदीप कौर, नमिता टोपो, सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, मंजीत कौर। मिडफील्डर : ऋतु रानी (कैप्टन), छनछन देवी(वाइस कैप्टन) , नवजोत कौर, वंदना कटारिया, लिली चानू। फॉरवडर् : अनूपा बारला, पूनम रानी, रॉजलिन डुंगडुंग, लिलिमा मिंज, ऋतुषा आर्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *