डीएम साहब ! क्‍यों खाली है हरदोई के सीडीओ की कुर्सी ?

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: सरेआम बेइज्‍जत कर दिया था जिलाधिकारी ने सीडीओ को, तब से लखनऊ चले गये राधेश्‍याम : हैरत की बात कि इस हादसे की खबरों तक को तनिक भी तरजीह नहीं दी हरदोई की मीडिया ने : अब ताजा खबर यह है कि जल्‍दी अवकाश पर जाने वाली हैं शुभ्रा सक्‍सेना :

कुमार सौवीर

हरदोई : एक जिलाधिकारी ने अफसरों की एक बड़ी बैठक बुलायी। एजेंडा था जिले के विकास कार्यों पर निगरानी। कलेक्‍टर की कुर्सी के बगल में बैठे थे जिले के मुख्‍य विकास अधिकारी। सभागार ठसाठस भरा था। कार्यवाही शुरू हो गयी। अचानक डीएम भड़क गयीं। निशाने पर थे जिले में प्रशासनिक सीढ़ी पर दूसरे पायदान पर माने जाने वाले मुख्‍य विकास अधिकारी। बहरहाल, डीएम का गुस्‍सा सातवें आसमान पर था। बमक पड़ीं। जितना भी अण्‍ट-शण्‍ट बोल सकती थीं, बोलती गयीं। उधर सीडीओ साहब, जाहिर है कि काफी बेईज्‍जत हो चुके थे, मीटिंग खत्‍म होने के पहले ही उठ गये। अब खबर है कि वे लखनऊ चले गये हैं।

यह हादसा हुए करीब ड़ेढ महीना हो चुका है। जिला के विकास की बागडोर सम्‍भालने वाला मुखिया सीडीओ लापता है। पता चला है कि उसने ऐलान कर दिया है कि जब तक यह डीएम रहेंगी, वह हरदोई नहीं जाएगा। ऐसे में अधीनस्‍थ अफसर अराजक और दिशाहीन हैं। उधर जिलाधिकारी खुद ही अपने लिए लम्‍बा विदेश-यात्रा अवकाश हासिल करने के लिए बहुत भागादौड़ी में बिजी हैं। उधर मुख्‍य विकास अधिकारी ने लखनऊ में डेरा डाल रखा है। उसकी कोशिशें हैं कि कैसे भी हो, वह इस डीएम से पिण्‍ड छुड़ा कर कहीं दूसरी ठीक-ठाक जगह पर अपनी पोस्टिंग हासिल कर ले, तो किस्‍मत में दर्ज हो चुका सनिच्‍चर किसी तरह टल जाए।

आईएएस अफसरों से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बड़ा बाबू

यह मामला है हरदोई का, जहां जिलाधिकारी हैं शुभ्रा सक्‍सेना। आईटी तक पढ़ी हैं। तेज-तर्रार भी हैं। थाना-कचेहरी में लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाती-करती हैं। अंदाज बिलकुल खुर्राट। आम आदमी तो उनका नाम सुनते ही ढीला हो जाता है। जबकि यहां के मुख्‍य विकास अधिकारी हैं राधेश्‍याम। पीसीएस अफसर हैं, यंग हैं, जुझारू भी हैं, लेकिन सीधे-सादे भी खूब बताये जाते हैं। करीब सवा साल पहले ही यहां सीडीओ बन कर आये थे। कोई दाग नहीं पड़ा। कुछ लोग तो उन्‍हें राम जी की बछिया के नाम से पुकारते हैं।

हिरण्‍यकश्‍यप की भूमि से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-
हद्दोई

लेकिन अचानक इन दोनों के बीच अचानक ठन गयी। वाकया डेढ़ महीने पहले का बताया जाता है, जब डीएम ने भरी मीटिंग में सीडीओ को खूब खरी-खोटी सुनायी। एक पत्रकार ने प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम को बताया कि यह मामला भ्रष्‍टाचार को लेकर भड़का था। डीएम शुभ्रा सक्‍सेना काफी बिफरी हुई थीं। पत्रकार के अनुसार शुभ्रा सक्‍सेना ने यहां तक कह दिया था कि तुम बेईमानी करते हो, बेच डालोगे जिला। और भी बहुत कुछ, जो भी मन में आया कह दिया था शुभ्रा ने। शुभ्रा बोलती रहीं, राधेश्‍याम सुनते रहे।

आईएएस शुभ्रा सक्‍सेना से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-

शुभ्रा सक्‍सेना

लेकिन उसी दिन से ही सीडीओ राधेश्‍याम ने हरदोई छोड़ा और लखनऊ की डगर पकड़ ली। अब वे प्रतीक्षा में हैं कि नयी पोस्टिंग मिल जाए। हालांकि वे एक दिन हरदोई में दिखे जरूर, लेकिन पैर में चोट वाला जूता पहने हुए। उधर शुभ्रा सक्‍सेना अब विदेश यात्रा की जुगाड़ में हैं। अवकाश की कोशिश में हैं। राधेश्‍याम इस प्रतीक्षा में भी हैं, कि शुभ्रा के जाते ही वे फिर अपनी कुर्सी पर आ जाएंगे।

हालांकि इस मामले में न तो शुभ्रा सक्‍सेना का फोन रिसीव हो पाया और न ही राधेश्‍याम का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *