“विधायक” नंगई पर आमादा, विवाहिता की छीछालेदर

सैड सांग

: वायरल हुआ है य‍ह हंगामी ऑडियो-क्लिप, दुराचारी “विधायक” और एक व्‍यवसायी के बीच भद्दी गालियों का नाला फूटा : सात साल पहले जिस महिला का विवाह हो चुका, उसे एक बरस पहले अपनी बीवी बनाने का दावा कर रहा है यह “विधायक” :

कुमार सौवीर

लखनऊ : तेरा बाप दुराचारी, तेरी मां दुराचारी। दोनों ही हत्‍यारे, और हत्‍या के अपराध में जेल में हाईकोर्ट से आजीवन कारावास काट रहा है। तूने भी अपनी बीवी को मार डाला है कमीने, तू जमानत पर है। अब मेरी बीवी के पीछे पड़ा है। लेकिन अब कान खोल कर सुन ले मादर—– अब तेरी वह गत बिगाड़ूंगा कि तेरा पूरा खानदान खून के आंसू रोयेगा। तू विधायक हो गया, तो इसका मतलब नहीं कि तेरी हरकतों पर अवाज उठाने वाला कोई नहीं बचा। चाहे कुछ भी हो जाए, तू अगर मेरी पत्‍नी पर अपनी गंदी नजर डालेगा, तो मैं तेरा बदन गोलियों से छलनी कर दूंगा।

यह धमकी दे रहा है पूर्वांचल का एक व्‍यवसायी। वजह है कि इसकी बीवी को यह तथाकथित विधायक अपनी पत्‍नी बता रहा है और यह विधायक चाहता है कि वह व्‍यवसायी अपनी बीवी से बात न करे। अगर यह व्‍यवसायी उस महिला से बात करेगा, तो उसके पूरे खानदान को यह विधायक तबाह कर डालेगा। उसके घर में घुस कर उसे गोलियां मारेगा और हमेशा-हमेशा के लिए नींद में सुला डालेगा। यह विधायक चेतावनी दे रहा है कि उसकी मान ले, अन्‍यथा अंजाम बहुत बुरा होगा।

आप अब इस ऑडियो-क्लिप को सुनने की कोशिश कीजिए। इसमें जितनी बातें हैं, उससे कई गुना तो एक-दूसरे को गालियां दी हैं इन लोगों ने। हैरत की बात है कि इसमें एक दूसरे में किसी भी तरह का सम्‍मान भाव नहीं है। खास तौर पर उस शख्‍स में, जिसमें उस चर्चित विधायक बताया जा रहा है। फोन की शुरूआत में यह कथित विधायक उस व्‍यवसायी को चेतावनी दे रहा है कि वह उस महिला से न कोई सम्‍पर्क न रखे, और फोन वगैरह भी न करे। अन्‍यथा उसे गम्‍भीर खामियाजा भुगतना होगा। फोन में बातचीत के दौरान ही वह कथित विधायक उस व्‍यवसायी को भद्दी गालियां देते हुए धमकी दे रहा है। उसके बदले में वह व्‍यवसायी उस कथित विधायक को दुराचारी करार दे रहा है, और बता रहा है कि उस महिला से मेरा विवाह सात बरस पहले हुआ था, और जाहिर है कि वह महिला मेरी पत्‍नी है।

बहरहाल, इस वीडियो में भद्दी-अश्‍लील गालियों की भरमार है। इसलिए हम उसे यूट्यूब पर लगाना उचित नहीं मान रहे। लेकिन इस में जिस व्‍यवसायी का जिक्र किया है, उसका नाम है रूपेश द्विवेदी, और जिस विधायक का नाम लिया जा रहा है उसका नाम है अमनमणि त्रिपाठी, जो हाल ही यूपी विधायक बने हैं। आपको बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी मधुमिता हत्‍याकांड के मुख्‍य दम्‍पत्ति अमरमणि और मधुबाला के पुत्र हैं। यह पिता-मां इस वक्‍त जेल में आजीवन कारावास काट रहे हैं। इतना ही नहीं, करीब एक बरस पहले लखनऊ में सारा नाम की एक युवती की मौत को लेकर भी अमनमणि त्रिपाठी का नाम है। आरोपों के अनुसार सारा अमनमणि की पत्‍नी थी, और एक मार्ग-दुर्घटना में मारी गयी थी। जबकि सारा के परिवारी जनों ने अमनमणि पर सारा की हत्‍या का आरोप लगाया है।

हालांकि इस ऑडियो में इन नामों के इर्दगिर्द घटना सुनायी जा रही है, लेकिन अब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि क्‍या वाकई यह अमनमणि त्रिपाठी ही इसमें एक पक्षकार हैं, अथवा किसी साजिश के तहत यह ऑडियो बनाया जा रहा है। बहरहाल, इस मसले पर हमने अमनमणि त्रिपाठी से सम्‍पर्क करने की काफी कोशिश कीं, लेकिन उनसे सम्‍पर्क नहीं हो पाया है। उधर रूपेश द्विवेदी का अता-पता ही नहीं मिल पा रहा है।

कुछ भी हो, हम इस ऑडियो पर अमनमणि त्रिपाठी और रूपेश द्विवेदी के पक्ष जानने को इच्‍छुक हैं, और जब भी उनका पक्ष हम तक पहुंचा, हम उसे पूरे सम्‍मान के साथ उसे भी प्रकाशित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *