हनीमून में बीवी के कातिल को अफ्रीका भेजा जाएगा

बिटिया खबर

लंदन से होगा प्रत्यर्पण, राहत खोज रहा एनआरआई पति

लंदन : दक्षिण अफ्रीका में ढाई साल पहले हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या का षडयंत्र रचने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी शिरीन देवानी को मुकदमे की सुनवाई का सामना करने के लिए अब ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित किया जाएगा। यह फैसला यहां लंदन की एक अदालत ने दिया है।

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के एक न्यायाधीश ने निर्णय दिया कि 33 वर्षीय आरोपी को प्रत्यर्पित करना अन्याय या कठोर नहीं होगा। उस पर नवम्बर 2010 में दक्षिण अफ्रीका में स्वीडिश मूल की अपनी पत्नी की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप है। ब्रिस्टल के व्यवसायी ने अपनी पत्नी की हत्या में संलिप्तता से इंकार किया है और वह मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर प्रत्यर्पण में विलंब चाहता था।

देवानी के वकील के पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का वक्त है। पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिजॉर्डर (पीटीएसडी) और सदमे का पता चलने के बाद उसे अदालत में उपस्थित होने से छूट दी गई थी और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अदालत को बुधवार को बताया गया कि उसके आत्महत्या का खतरा वास्तविक है लेकिन अभी वह तुरंत ऐसा नहीं करेगा।

उसके वकीलों ने चिंता जताई कि अगर वह देश लौटता है तो उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन हो सकता है क्योंकि जेल में उस पर हिंसक एवं यौन हमले हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *