नौकरबाज राघवजी बर्खास्त, मामला दर्ज

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

मंत्री अरविंद मेनन पर भी छींटे, पार्टी ने पल्ला झाड़ा

भोपाल : मध्य‍ प्रदेश के दिग्गज और अपनी अप्राकृतिक नौकरबाजी के चलते वित्त मंत्री की कुर्सी गंवा चुके राघवजी को बचाने की कवायद में भारतीय जनता पार्टी ने अपने दोनों हाथ बुरी तरह झुलसा देने के बाद आखिरकार राघवजी को पार्टी प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। वहीं खबर है कि राघव जी अब पुलिस के फंदे में बुरी तरह फंसने जा रहे हैं। अपने नौकर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपों पर पुलिस ने राघव जी के खिलाफ संज्ञेय धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को देर शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राघवजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है। यह कार्रवाई प्रथम दृष्टया सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई है।

तोमर ने बताया कि हबीबगंज थाने में शिकायत देने वाला फरियादी शुक्रवार से लापता था, रविवार को वह सामने आया और उसने हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा, कैलाश जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा व राज्यसभा सदस्य अरविंद दवे की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई। इस बैठक में राघवजी के मसले पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।

तोमर ने आगे बताया कि राघवजी के खिलाफ  होने वाली जांच के निष्कषरें पर विचार होगा, फिलहाल उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। वहीं तोमर ने पार्टी के संगठन मंत्री अरविंद मेनन पर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

राघवजी पार्टी द्वारा लिए गए फैसले से आहत हैं। उनका कहना है कि उनकी बात ही नहीं सुनी गई और पार्टी ने एकतरफा फैसला कर लिया। वे अपना पक्ष केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे। वहीं वे विधानसभा के सत्र में जाएंगे या नहीं इसका फैसला आगे करेंगे।

पुलिस ने राजकुमार द्वारा रविवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर राघवजी, उनके कर्मचारी शेरसिंह व सुरेश सिंह चौहान के खिलाफ  धारा 377 के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राघवजी की सीडी बनवाने का दावा करने वाले शिवशंकर पटैरिया को पार्टी ने शनिवार को ही निलंबित कर दिया था। वहीं राघवजी को पहले मंत्री पद से और अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

 

मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की सारी करतूतों का आप अगर जायजा लेना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- नौकरबाज मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *