सभ्य देश की असभ्यता: तश्तरी में परोसा जूलिया की ‘स्मॉल ब्रेस्ट’

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

जूलिया गिलार्ड के छोटे स्तन, मोटी जांघें वगैरह-वगैरह

: सियासत का निकृष्ट नमूना बना दिया लिबरेशन पार्टी ने : जूलिया गिलार्ड ने मॉक ब्रो की उम्मीदवारी पर किया सख्त ऐतराज : मॉक ने कहा, गलती नहीं है मगर माफी दे दीजिए प्लीज :

मेलबोर्न : यह है एक सभ्य देश की असभ्यता का नमूना। देश-विदेश में सियासत अक्सर सीमाएं लांघ जाती है। ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा ही हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में एक मेन्यू् पर बवाल मचा हुआ है। इस मेन्यू में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की ‘स्मॉल ब्रेस्टी और ह्यूज थाइज’ नाम की डिश शामिल की गई थी। बहरहाल, अब देश के विरोधी पार्टी के मुखिया की उम्मीदवारी पर खतरा मंडराना शुरू हो गया है। बावजूद इसके कि इस विरोधी नेता ने इस मामले में अपना पल्ला झाड़ लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के शरीर को लेकर एक मॉक मेन्यू में कुछ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दी गईं कि बवाल मच गया। दरअसल, विपक्षी नेता माल ब्रो ने एक फंड रेजिंग कार्यक्रम के लिए यह मेन्यू तैयार करवाया था. अब गिलार्ड ने उनकी क्वीं सलैंड सीट से उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की है. हालांकि ब्रो ने कहा है कि उन्होंने यह मेन्यू तैयार नहीं करवाया था, फिर भी वो गिलार्ड से माफी मांगते हैं. वहीं, विपक्ष के नेता टोनी अबॉट ने भी इस मेन्यू् की निंदा की है. यह मेन्यू मंगलवार को एक पूर्व स्टाफ मेंबर ने ट्विटर पर डाला गया था जो उस मौके पर मौजूद था.

मेन्यू इस साल 28 मार्च को फंड रेजिंग कार्यक्रम के तहत 20 लोगों की दावत के लिए तैयार किया गया था, जिसका आयोजन माल ब्रो ने किया था. दावत के मेन्यू  में प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को निशाना बनाया गया. दावत में परोसी गई डिश का नाम ‘जूलिया गिलार्ड केंटुकी फ्राइड क्वैयल- स्मॉल ब्रेस्ट , ह्यूज थाइज एंड ए बिग रेड बॉक्स’ था. लिबरल नेशनल पार्टी ने माल ब्रो का आर्थिक मदद दिलाने के लिए यह आयोजन किया था। इस डिनर में एक मॉक मेन्यू बनाया गया, जिसमे ‘जूलिया गिलार्ड केंटकी फ्रायड क्वैल’ नाम का एक आइटम भी था। इसका ब्योरे में ‘छोटे स्तन, मोटी जांघ और बड़ा रेड बॉक्स’ लिखा गया था।

हालां‌कि, जहां यह डिनर हुआ वहां के रेस्तरां मालिक रिचर्ड्स ने इस मेन्यू की जिम्मेदारी ली है। लेकिन यह साफ है कि मेन्यू के बहाने सियासत खेली गई। इस पर गिलार्ड ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद अपमानजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *