जूलिया गिलार्ड का राजनीतिक कैरियर खत्मे पर

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

रड ने रगड़ा, कई मंत्रियों के इस्तीफे की आशंका तेज

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की सत्ता में एकबार फिर से बदलाव की लहर देखने को मिल सकती है। बुधवार को देश की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ। एक लीडरशिप बैलट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड ने वर्तमान पीएम जूलिया गिलार्ड को हरा दिया।

इसी के साथ सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की कमान अब रड के हाथों में आ गई है। वोटिंग में हार के बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का राजनीतिक करियर खत्म हो सकता है। वोटिंग से पहले उन्होंने कहा था कि अगर वह हार जाती हैं तो वह अगले चुनाव में शामिल नहीं होंगी।

नेतृत्व का यह परिवर्तन तब हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में चुनाव होने में महज तीन महीने बचे हैं। गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले गिलार्ड भी इसी तरह रड को हटाकर पीएम बनी थीं। वोटिंग में रड को जहां 57 प्रतिशत वोट मिले वहीं गिलार्ड के खाते में 45 प्रतिशत वोट गए। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि गिलार्ड की लोकप्रियता कम हो रही है और रड की लोकप्रियता बढ़ी है।

संभावना है कि स्कूली शिक्षा मंत्री पीटर गैरेट सहित अन्य कई मंत्री भी कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि इन सभी ने रड से फिर से निर्वाचित होने पर इस्तीफा देने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *