इजराइली महिला सैनिकों पर होगी नंगी शूटिंग पर कार्रवाई

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

फेसबुक पर महिला सैनिकों की न्यूड फोटो पर बवाल, जवाब तलब

येरुशलम : इस्राइल की चार महिला सैनिकों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हथियारों के साथ सेमी न्यूड फोटो पोस्ट करने की शरारत भारी पड़ गई है। उन्हें अब अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। इस्राइली सेना ने कहा, ‘चार महिलाओं के ग्रुप को इस ‘अशोभनीय व्यवहार’ के लिए सजा दी गई है। हालांकि कार्रवाई तस्वीरों के लोकल न्यूज साइट्स पर आ जाने के बाद की गई।’

एक इस्राइली न्यूज साइट के मुताबिक, ‘महिला सैनिक अपनी बैक साइड और अंडरवेयर दिखाने के लिए ड्रेस उतार रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में सैनिक किसी बैरक रूम में हैं। यहां वो सिर्फ हेलमेट और कुछ नाममात्र के ही युद्धक उपकरणों को पहने हुए हैं।’ दक्षिणी इस्राइल के आर्मी बेस में तैनात इन महिला सैनिकों की हाल में में भर्ती की गई थी। इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘युवा महिलाओं का ऐसा व्यवहार इस्राइली सैनिकों के लिए अशोभनीय है।’ सेना के इस बयान में सिपाहियों की न तो पहचान बताई गई और न ही सजा का उल्लेख किया गया।

हाल ही के कुछ सालों में इस्राइली सेना को सोशल मीडिया पर सैनिकों के गलत कारनामों के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी है। इससे सेना की किरकिरी भी खूब हुई। बीते साल, इस्राइली सेना के सोशल मीडिया चीफ को ‘रेसिस्ट’ कहा गया जब उन्होंने मिट्टी से सनी एक पिक्चर फेसबुक पर पोस्ट की। इस पिक्चर के साथ एक कैप्शन ‘ओबामा स्टाइल’ भी लिखा था जो विवाद का कारण बना। एक पुरुष सैनिक की तब निंदा हुई जब साल 2010 में यूट्यूब के विडियो में दुनिया ने उसे एक फलस्तीनी महिला के इर्द-गिर्द डांस करते देखा। महिला की आंखों पर पट्टी बंधी थी।

एक अन्य तस्वीर भी सामने आई जिसमें महिला सैनिक फलस्तीनी कैदी के सामने बेहद अजीब ढंग से पोज दे रही थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद इस्राइली सेना ने बेस में सैनिकों के सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी। इस साल के शुरुआत में एक अन्य सैनिक ने ट्विटर सहित कई सोशल साइट्स पर ऐंटि-फलस्तीन स्लोगन लिखे। इसमें सिपाही ने खुद को न्यूड भी दिखाया। बता दें कि अधिकतर यहूदी पुरुष, महिलाओं को 18 साल की उम्र में सेना को अपनी सेवाएं देनी होती हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *