इधर गोरक्षक नर्क मचाये हैं, उधर गोकशी में जुटे लोग

सैड सांग

: रमजान के दौरान मुजफ्फरनगर की यह घटनाएं आखिर क्‍या साबित करती हैं : विस्‍फोट डॉट कॉम के संस्‍थापक संजय तिवारी बता रहे हैं कि गो-कशी में पुलिस को निशाना बनाया था मुसलमानों ने : रमजान में भी पूरे महीने कहीं न कहीं कटती ही रही गाय, पुलिस पर हमला भी :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

मुजफ्फरनगर : दरअसल, आतंक हमारे आसपास पसरता जा रहा है। अपने आसपास जरा लोगों की नब्‍ज टटोलिये। छोडि़ये, खुद में ही खोजने की कोशिश कीजिए, तो आप पायेंगे कि आप भी बेहद अशांत हैं। असुरक्षा का भाव है आप में। आप किसी न किसी मसले पर उत्‍तेजित हो जाते हैं, हमलावर हो जाते हैं। अपने पड़ोसी, पत्‍नी, बच्‍चे और यहां तक कि अपने पालतू जानवरों पर भी लाठी लेकर जुट जाते हैं आप।

यह भय का दर्शन है, फलसफा है। इसमें जो भयभीत है, वह हमलावर भी है और निरीह भी, अशक्‍त भी। जो हमलावर है, वह अपनी सत्‍ता को बनाये रखना चाहता है, और जो अशक्‍त-निरीह है, वह अपने को बचाने की जुगत में है। अपनी गलतियों-अपराधों के पाप-भाव वाले भयभीत लोग दूसरों के हमलों-अपराधों को जस्‍टीफाई कर रहे हैं। चाहे वह हिन्‍दू हो या फिर मुसलमान।

सिक्‍के में दूसरा भी पहलू होता है। तस्‍वीर का एक पक्ष और भी होता है। इसी तर्क पर गोरक्षकों-धर्मरक्षकों की ताजा आयी बाढ़ आतंक का एक नया अध्‍याय खोल गयी। पूरे देश ने मुसलमानों पर ऐसे हमलों पर कड़ी भर्त्‍सना की। लेकिन चंद घटनाएं ऐसी भी हुईं, जो इस विरोध की आंधी में दब गयीं। जरूरत इस बात की है कि ऐसी आंधी से उड़ी धूल को साफ कर उस सचाई को भी उजागर किया जाए, जो गोरक्षकों-धर्मरक्षकों की घिनौनी हरकतों के कद की ही हैं।

विस्‍फोट न्‍यूज नेटवर्क के संस्‍थापक-संपादक संजय तिवारी ने ऐसी चंद घटनाओं का खुलासा किया है। आप भी देखिये, तिथिवार।

२ जून। मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव में गौ हत्या की शिकायत मिलने पर पुलिस पहुंचती है। मुसलमानों ने पुलिस को बंधक बनाकर बिठा लिया। और फोर्स आयी तो पागल भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और उनके वाहन को आग लगा दिया।

१२ जून। मुजफ्फरनगर के ही छपार में गौकशी करनेवालों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर मुस्लिम महिलाओं ने हमला बोला और आरोपियों को छुड़ा लिया।

२४ जून। मुजफ्फरनगर के ही कटका गांव में गोकशी की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो मुसलमानों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस इंस्पेक्टर घायल।

२७ जून। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला कस्बान में गौ कशी की शिकायत करने पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव। पुलिस की गाड़ी तोड़ दी। तीन पुलिसवाले घायल।

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में है जहां गाय काटने पर कानूनी रोक लगी हुई है लेकिन रमजान के पूरे महीने कहीं न कहीं गैर कानूनी तरीके से गाय कटती रही और कार्रवाई करने पहुंची पुलिस बल पर हमला भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *