CBSE: 12वीं के नतीजा आया, लड़कियां अव्‍वल

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

88 फीसदी लड़कियां पास, लड़के पौने 78 पर लटके

CBSE के नतीजों का ऐलान हो चुका है. सुबह साढ़े आठ बजे ही 12वी के नतीजे घोषित हो गए. हर साल की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट जहां 87.98 फीसदी रहा, वहीं 77.78 फीसदी लड़के 12वीं में कामयाब रहे. इस साल कुल 82.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि पिछले साल ये संख्या 80 फीसदी थी. इस बार 15 फीसदी ज्यादा छात्रों ने इम्तिहान दिया. सभी रीजन में चेन्नई रीजन ने टॉप किया है. दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 91.42 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं, जबकि 82.44 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

छात्र अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस और आईवीआरएस सुविधा के जरिए पता कर सकेंगे.

बोर्ड की इस वर्ष बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 9 लाख 42 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. सीबीएसई के अनुसार, पिछले वर्ष की तरह ही छात्र इन वेबसाइटों http://www.results.nic.in/ , http://cbseresults.nic.in/ , http://www.cbse.nic.in/ पर अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे.

आईवीआरएस सुविधा के जरिए छात्र नेशनल इन्‍फॉर्मेटिक्‍स सेंटर के नंबर 011-24300699 (दिल्‍ली के छात्रों के लिए) तथा 011-24300699 (देश के अन्‍य राज्‍यों के लिए) पर कॉल कर अपना रिजल्‍ट जान सकते हैं. इसके अलावा एमटीएनएल के फोन नंबर 011-28127030 (दिल्‍ली) तथा बाहरी राज्‍यों के लिए 011-28127030 पर फोन कर छात्र परिणाम हासिल कर सकते हैं.

एसएमएस सुविधा के जरिए रिजल्‍ट पाने के लिए छात्रों को मोबाइल से केवल cbse 12 rollno लिखकर भेजना होगा. अलग-अलग नेटवर्क के लिए नंबर उपलब्‍ध कराए गए हैं. इनमें एमटीएस के लिए छात्रों को यह टेक्‍स्‍ट लिखकर 543216, बीएसएनएल के लिए 57766, टाटा के लिए 54321,51234, 5333300, एयरसेल के लिए 5800001, एयरटेल 5207011, एनआईसी 9212357123, वोडाफोन के लिए 50000 पर भेजना होगा. उन्‍हें कुछ समय में ही मोबाइल पर अपना रिजल्‍ट मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *