लक्‍की यादव की गुण्‍डागर्दी पर ईटीवी खफा, मुकदमा दर्ज होगा: ब्रजेश मिश्र

मेरा कोना

: ईटीवी न्‍यूज चैनल के वरिष्‍ठ सम्‍पादक ब्रजेश मिश्र ने जौनपुर काण्‍ड पर किया हस्‍तक्षेप। बोले, चुप नहीं रहेगा ईटीवी : प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पाण्‍डा से ब्रजेश मिश्र ने की बातचीत : साफ शब्‍दों में कह दिया कि ब्रजराज चौरसिया का हादसा ईटीवी परिवार पर हमला है, ऐसी हरकतों पर हम खामोश नहीं रह सकते :

कुमार सौवीर

लखनऊ : जौनपुर में ईटीवी के एक पत्रकार पर हुए हमले ने अब नया एंगल ले लिया है। ईटीवी न्‍यूज चैनल ने इस हादसे को अपने परिवार पर हुए हमले के तौर पर लिया है, और उसे शर्मनाक करार देते हुए मामले पर तत्‍काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। ईटीवी के लखनऊ प्रबंधन ने इस बारे में स्‍पष्‍ट कर दिया है कि केवल जौनपुर ही नहीं, बल्कि आइंदा ऐसी होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए ईटीवी तैयार रहेगा।

ईटीवी यूपी-उत्‍तराखंड के वरिष्‍ठ सम्‍पादक ब्रजेश मिश्र ने आज www.meribitiya.com से एक बातचीत में यह जानकारी दी। ब्रजेश मिश्र ने दो-टूक शब्‍दों में स्‍वीकार किया कि ब्रजराज चौरसिया ईटीवी का न्‍यूज इन्‍फार्मर है, और बाकायदा पत्रकार है। उन्‍होंने इस सवाल पर कहा कि ईटीवी परिवार के किसी भी पत्रकार के साथ से होने वाली किसी भी आपराधिक वारदात सीधे-सीधे ईटीवी परिवार पर हुए हमले के तौर पर ही देखी जाएगी।

श्री मिश्र ने बताया कि इस हादसे की खबर पर उन्‍होंने पूरी छानबीन करायी और पाया कि मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे और उसके गनर ने ब्रजराज चौरसिया के साथ जानबूझ कर हमला किया और सरेआम उसकी पिटाई की थी। यह शर्मनाक घटना है, जिसका एकसाथ जवाब दिया जाना अब अनिवार्य हो चुका है। अन्‍यथा ऐसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो जाएंगी। उन्‍हें परम्‍परा बनाने से बचने का तरीका यही है कि ऐसे अपराधियों पर तत्‍काल लगाम लगायी जाए।

ब्रजेश मिश्र ने बताया कि इस हादसे पर उन्‍होंने प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पाण्‍डा से बातचीत की है और उनसे मांग की है कि लक्‍की यादव और उसके गनर के खिलाफ तत्‍काल आपराधिक मामला दर्ज कराया जाए। ब्रजेश मिश्र ने प्रमुख सचिव से कहा कि भविष्‍य में भी पत्रकारों की सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले हमलों के अपराधियों पर सख्‍त कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

ब्रजेश ने इस बात पर ऐतराज जताया कि ईटीवी न्‍यूज के नाम पर ह्वाट्सअप ग्रुपों में चल रही न्‍यूज लिस्‍ट में ब्रजराज चौरसिया को केवल एक आदमी पर हमला बताया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ब्रजराज की पहचान एक पत्रकार के तौर पर ही होनी चाहिए। उन्‍होंने इस बात से इनकार किया कि ऐसे ग्रुपों में चलने वाली खबरों को ईटीवी की आधिकारिक सूची बताया जाता है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले जौनपुर में जाम में फंसे ईटीवी के न्‍यूज इन्‍फार्मर ब्रजराज चौरसिया को अखिलेश सरकार में मंत्री के मनबढ़ और आपराधिक चरित्र वाले बेटे लक्‍की यादव तथा उसके नाजायज गनर से कई नागरिकों के साथ सरेआम डंडों से पीट दिया था। हैरत की बात है कि कई बार ऐसी शर्मनाक और आपराधिक हरकतें वाले शातिर अपराधी लक्‍की यादव के खिलाफ पुलिस ने अब तक एफआईआर नहीं दर्ज की है। लेकिन इस और ऐसे हादसों-हमलों पर www.meribitiya.com लगातार सतर्क और सक्रिय है।

लक्‍की यादव की गुण्‍डागर्दी से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:- गुण्‍डा भस्‍मासुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *