बवाली छात्रों को थाने से छुड़ा ले गये सांसद के समर्थक, छह दारोगा सस्‍पेंड

मेरा कोना

: सैकड़ा भर लोगों ने कोतवाली में की मारपीट, हंगामा : एपीएन कालेज में प्रिंसिपल और शिक्षकों को पीट दिया था इन छात्रनेताओं ने : हादसे रोकने वाले प्रहरी सिपाही को भी बुरी तरह पीट दिया था बवालियों ने :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

बस्‍ती : एपीएन कालेज मे एडमीसन को दबाव बना रहे छात्र नेता कबीर तिवारी को कालेज मे अराजकता फैलाने की प्रा.चार्य डा.असलम सिद्धीकी की सूचना पर मौके पर कोतवाली बस्ती पुलिस ने दो छात्रनेतावो को हिरासत मे ले लिया प्राचार्य ने तहरीर देकर बताया की महाविघालय मे इस समय प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, इस दौरान कालेज के दर्जन भर छात्रो ने उन्हे,व टीचरो कर्मचारियो को अप शब्द कहा मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुई दो छात्रनेता को गिरफ्तार कर लिया, इसी बीच कुछ भाजपा नेता जब इस मामले की जानकारी हुई तो वह समर्थको संग कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर रोपी छात्रो को छोडने का दबाव बनाने लगे, पुलिस जब न नूकूर करने लगे तो भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली मे मारपीट पर अमादा हो गये जबरन छात्र को हिरासत से छुडा लिए वाकी पुलिस वाले भाजपा के नेतावो के कडे तेवर देखते ही भाग खडे हूए

कोतवाली थाने में ताण्डव मचाने वाले भाजपाइयों के खिलाफ पुलिस अब सबूत जुटाने में जुट गई है। इस बीच पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है। शनिवार काे सौ से ज्‍यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस्‍ती कोतवाली पर हमला बोलकर पुलिस हिरासत से एपीएन छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी सहित दो लोगों को छुड़ा लिया था।

बस्‍ती से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बस्‍ती, इज्‍जत बहुत सस्‍ती

पहरे की पिटाई पुलिस हिरासत से छात्रसंघ अध्यक्ष को छुड़ा ले गए भाजपाई पहरे पर तैनात सिपाही ने राइफल तानकर रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं का तेवर देख कोतवाली में मौजूद दरोगा और सिपाही भाग खड़े हुए थे। सरेआम हुई इस घटना पर एसपी संकल्प शर्मा ने उन छह भगोड़े दरोगाओं को सस्‍पेंड कर दिया है, जिन्‍होंने इस वारदात में बवाली नेताओं की मदद की थी। साथ ही उन सिपाहियों की सूची मांगी है जिन्‍होंने फर्ज अदा करने की बजाये भागना बेहतर समझा।

एपीएन कालेज छात्रसंघ अध्‍यक्ष कबीर तिवारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता हैं। कालेज के प्राचार्य के आरोप पर कोतवाल विजयेन्‍द्र सिंह ने कबीर सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया था। दोनों पर प्राचार्य को बंधक बनाने और मारने-पीटने का आरोप था

बस्ती सांसद के करीबी बीजेपी नेता प्रमोद पाण्डेय के ऊपर दर्ज हुआ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इनमें बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के दाहिने हाथ माने जाते है बीजेपी नेता प्रमोद पाण्डेय। बाकी अन्‍य लोगों में बीजेपी नेता पुष्कर मिश्रा, तारक जयसवाल समेत 19 लोग नामजद किये गये हैं, जबकि 180 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा। यह मुकदमा धारा147/149/332/353/224/225/504/506/186/188/427 भादवि व 7 क्रि0ला0ए0एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा। इनमें पुलिस ने आज 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, वही छात्र नेता आज बीती रात रात भर पुलिस ने की छापा मारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *