कुछ भी हो, डांसबार बंद ही रहेंगे: महाराष्ट्र सरकार

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

मगर बड़ा सवाल मौजूद है डांसबार पर प्रतिबंध लगा पाना

मुम्बई : महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर आर.आर पाटिल ने सोमवार को साफ कह दिया है कि राज्य सरकार डांस बार बंद करने के अपने रुख पर कायम है और वह डांस बार पर प्रतिबंध हटाने सम्बन्धी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अगले 2 दिन में कोई फैसला करेगी।

विधानसभा में एमएनएस के नंदगांवकर और वरिष्ठ पीडब्ल्यूपी विधायक गणपतिराव देशमुख डांस बारों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर राज्य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानना चाहते थे। इसके जवाब में पाटिल ने कहा, ‘हमने दिल्ली और मुंबई में विशेषज्ञों से कानूनी राय मांगी है। राज्य सरकार का नजरिया यह है कि डांस बारों पर बैन जारी रहना चाहिए।’

राज्य सरकार का मानना है कि डांस बार पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए। इस मामले के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल भी गठित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार द्वारा मंजूर कानून को खारिज करते हुए डांस बार से पाबंदी हटा ली थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने अगले कदम पर कोई फैसला लेने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है। पाटिल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 3 या 5 सितारा होटलों को जारी किए गए डांस बार लाइसेंस भी वापस लिए जाएंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के बंद पड़े डांस बार के पक्ष में फैसला सुनाया है। उसने इन पर बैन लगाने संबंधी महाराष्ट्र सरकार के निर्णय को रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले से करीब 75 हजार बार गर्ल्स को राहत पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी, मगर आर आर पाटिल की ताजा बयान इस उम्मीद को तोड़ने वाला है।

उन्होंने संकेत दिया कि सरकार किसी विषमता को समाप्त करने के लिए प्रमुख होटलों से नृत्य प्रदर्शन लाइसेंस वापस लेने पर विचार कर रही है। पाटिल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो तीन या पांच सितारा होटलों को जारी किये गये डांस बार लाइसेंस भी वापस लिये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *