फोन पर मुझसे अश्लील गुटर-गूं करते हैं यूपी के मंत्रीजी

बिटिया खबर

औरया की बर्खास्तशुदा नेता मधु पांडे ने लगाया आरोप

: खुली श्रम-संविदा बोर्ड के अध्यक्ष व जिला सपा अध्यक्ष रामबाबू यादव की कलई : डीएम ने कहा कि आरोपों की सघन जांच होगी : मधु ने ऐलान किया कि न्याय न मिला तो 6 से अनशन होगा :

औरया : उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी से निष्कासित महिला नेता मधु पांडेय ने प्रदेश के ही एक राज्य मंत्री पर अश्लील बातचीत का आरोप लगाकर राजनैतिक गलियारे में सनसनी फैला दी है। मधु ने कहा नेताजी न केवल उनसे अनैतिक कार्य का आग्रह करते थे बल्कि लड़कियां लाकर ‘सेवा’ करने का भी दबाव बनाया करते थे।

मधु का आरोप है कि राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष एवं सपा जिलाध्यक्ष राम बाबू यादव साथ फोन पर अश्लील बातचीत करते हैं। मधु ने का जिलाधिकारी से मामले की जांच करने के साथ ही स्वयं की सुरक्षा की मांग की है क्योंकि उन्हें डर है कि आरोप लगने के बाद यादव उनके साथ किसी भी हद तक जा सकते हैं।

सपा से पिछले महीने निष्कासित कर दी गयीं पांडेय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यादव फोन पर उनसे अश्लील वार्तालाप करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले महीने जिला पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में यादव ने उनका हाथ पकडकर उन्हें थप्पड़ भी मारा था तथा अनैतिक मांग पूरी न करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया।

सपा नेता ने अक्टूबर 2012 में फोन पर राज्यमंत्री से हुई वार्ता के टेप के अंश भी सुनाए जिसमें उन्होंने लखनऊ बैठक में महिला नेता से अपने साथ ‘चूजे’ लाने की बात कही थी और ‘चूजा’ से उनका आशय लडकियां बताया था।

पांडेय ने यह भी कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी एस रामलिंगम से इस मामले की शिकायत की है और यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता तो वे कल से अनशन पर बैठ जाएंगी। जिलाधिकारी रामलिंगम ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें पांडेय की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जाएगी।

बहरहाल यादव ने पांडेय के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह इस मामले में पार्टी आलाकमान के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।

यूपी सरकार के मानद मंत्री और औरया जिला समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामबाबू यादव की सारी करतूतों को यदि आप पढ़ना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- मंत्री को चाहिए 18 साल की चूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *