दबोचा गया दुराचारी बापू, जोधपुर रवाना

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बहुत की थी चिरौरी कि आत्मसमर्पण करने दिया जाए

: गिरफ्तारी के वक्त बुरी तरह कांप रहे थे आसाराम : चेहरा छुपाने के लिए मुंह पर डाल रखा था रूमाल : एयरपोर्ट पर चाय, पानी और बिस्किट लिया : चार बजे जोधपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा :

इंदौर-जोधपुर : इंदौर पहुंची जोधपुर पुलिस ने आखिरकार दुराचारी आसाराम बापू को गिरफ्तार कर ही लिया। पूरे 12 दिन के हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद हो पायी यह गिरफ्तारी। पकड़-धकड़ के दौरान आसाराम बुरी तरह कांप रहे थे। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस के अफसरों के सामने इस धर्म और आध्‍यात्‍मिक गुरू और कथा-बाचने वाले इस शख्‍स ने हाथ जोड़ कर अपने सैकड़ों बार चिरौरी की, गिड़गिड़ाये भी कि उन्हें  गिरफ्तार न किया जाए और वे अदालत में आत्मसमर्पण कर लेंगे। लेकिन पुलिस ने एक भी चिरौरी नहीं मानी। इंदौर एयरपोर्ट पर आसाराम को चाय-पानी और बिस्टिक दिया गया, जिसे उन्हें बिना किसी ना-नुकुर के स्वीकार कर लिया। जबकि इसके पहले आसाराम ने दहाड़कर बोले थे कि अगर उन्हें पुलिस ने पकड़ा तो वे अन्न-जल त्याग देंगे।

आपको बता दें कि आसाराम पर नाबालिग से यौन शोषण का है। कल आधी रात के करीब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जोधपुर पुलिस ने आसाराम को इंदौर के आश्रम में गिरफ्तार किया। आसाराम लगातार पुलिस से ये गुहार लगा रहे थे कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। और उन्हें सरेंडर करने के लिए मोहलत दी जाए। लेकिन पुलिस ने आसाराम को मोहलत देने से मना कर दिया। इस दौरान आसाराम बेहद डरे हुए थे।

सोनिया और राहुल गांधी को चुनौती देने वाले आसाराम इस दौरान ज्यादातर खामोश ही रहे और जांच में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस आसाराम को लेकर गाड़ी में बिठाकर इंदौर के एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां भी आसाराम ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पुलिस आसाराम को लेकर जोधपुर रवाना हो गई। एयर इंडिया की फ्लाइट से पहले आसाराम को दिल्ली लाया गया। आसाराम करीब 9.20 बजे दिल्ली पहुंचे इसके बाद उन्हें जोधपुर ले जाया जाएगा। जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

जोधपुर पुलिस आसाराम को लेकर इंदौर से रवाना हो चुकी है, जोधपुर के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है लिहाजा आसाराम को दिल्ली के रास्ते जोधपुर ले जाया जाएगा। आसाराम की गिरफ्तारी के साथ ही 12 दिन से चला आ रहा आसाराम की लुकाछिपी का खेल खत्म हो गया। जानकारी के मुताबिक आसाराम को रात भर कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर एयरपोर्ट पर रखा गया था। आसाराम को इंदौर से फ्लाइट के जरिए पहले दिल्ली लाया जाएगा, इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ जोधपुर ले जाएगी। आईबीएन 7 से बातचीत में जोधपुर पुलिस के डीसीपी अजय लांबा ने कहा कि आज शाम तक पुलिस आसाराम को लेकर जोधपुर पहुंच जाएगी। जोधपुर में ही आसाराम से पूछताछ की जाएगी।

धार्मिक और आध्यात्मिक गुरूओं की करतूतों को अगर देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- घिनौने गुरू-घंटाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *