मुबारक मेरी बि‍टिया, एसबीआई में एमडी बनी अरूंधति

सक्सेस सांग

बैंक में पहली महिला पर शीर्ष नियुक्ति, अध्यक्ष भी बन सकेंगी

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक में आज खुशी का सैलाब आ गया है। खबर है कि पहली बार किसी महिला को इस बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनाती होने जा रही है। इस महिला का नाम है अरूंधति भट्टाचार्य। देश के वित्तप मंत्री ने इस चयन का ऐलान कर दिया है। इस खबर को देश के कारोबारी क्षेत्र में शीर्ष पदों पर महिलाओं के बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है। संभावना तो इस बात की हो रही है कि आने वाले दिनों में अरूंधति भट्टाचार्य को बैंक के अध्यक्ष का पद सौंप दिया जाए।

आपको बता दें कि देश के कई अन्य बैंकों में भी महिलाएं शीर्ष पद पर पहुंच चुकी हैं। भट्टचार्य की यह सफलता आईसीआईसीआई बैंक की राह पर मानी जा रही है। जानकारों का कहना है कि देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक पद पर पहली बार एक महिला की नियुक्ति से उम्मीद की जानी चाहिए कि महिलाओं के हौसले को एक नई बुलंदी मिलेगी।

अरुंधती भट्टाचार्य फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक में एसबीआई कैपिटल की प्रमुख का ओहदा सम्भाल रही हैं। आज इस बारे में फैसला हो गया है। जानकारों का कहना है कि इसके बाद से वे भविष्य में बैंक की अध्यक्ष भी बनाई जा सकती हैं. अरुंधती मौजूदा प्रबंध निदेशक दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगी, जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

बैंक में हालांकि अरुंधती के साथ कुल चार प्रबंध निदेशक होंगे, लेकिन इस साल के अंत में बैंक के अध्यक्ष का पद रिक्त होने के बाद इन चारों में से सिर्फ अरुंधती के पास ही अध्यक्ष बनने की सबसे मजबूत दावेदारी होगी, क्योंकि वर्तमान नियमों के मुताबिक बैंक का अध्यक्ष उन्हें ही बनाया जा सकता है, जिनके पास सेवानिवृत्त होने से पहले कम से कम दो साल का सेवाकाल बचा हो. बैंक के मौजूदा अध्यक्ष प्रतीप सी. चौधरी हैं.

अरूंधति भट्टाचार्य की इस नयी नियुक्ति के लिए इस बारे में खोज और चयन कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में देश के वित्तत सेवाएं के सचिव राजीव टकरू, भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर आनंद सिंहा और अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंध संस्थाकन के एक प्रोफेसर को शामिल किया गया था। पिछले जून को इस बारे में कमेटी ने साक्षात्काआर लिया था आज आज देश के वित्तर मंत्री ने इस चयन पर मुहर लगा दी।

महिला सशक्तीककरण का मायने समझाने जा रही अरूंधति भट्टाचार्य से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए कृपया क्लिक करें:-पायल नहीं, यह आवाज हैं बैंकिंग प्रबंधन की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *