चाहे झोलाछाप वेब-डेवलपर कहें या मूर्ख, लेकिन मैं हूं आपके साथ

सक्सेस सांग

: मेरी बिटिया डॉट कॉम के लिए बढ़ रहे हैं सहयोगी कदम : मॉस कॉम किया, पर पाया कि यहां तो 99 फीसदी गंदगी भरी है : यह युवक चाहता है कि मेरी बिटिया को लाइव टीवी में बदल दे :

अजय पाण्‍डेय

शाहगंज, जौनपुर : सर प्रणाम। मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूँ… सर…आप बिना किसी स्वार्थ के गलत विरोध करते है, सबकी नींद हराम कर देते है। आप बेफिक्र रहिये, जुलाई के लास्ट तक आकर आपसे लखनऊ मिलूंगा……जिस लायक हूँ हमेशा आपके साथ रहूंगा।

( यह चिट्ठी भेजी है अजय पाण्‍डेय ने। यह जौनपुर के शाहगंज शहर का रहने वाला है।

मेरी बिटिया डॉट कॉम के सहयोग के लिए मैने जो कल अपील जारी की थी, उसका जवाब दिया है अजय ने।

आप भी देखिये, बांचिये और देखिये कि कैसे-कैसे प्रतिकूल हालातों के बावजूद लोग कितनी जिजीविषा रखते हैं,

खुद के लिए भी और दूसरे के लिए भी, और पूरे समाज के लिए भी। )

मैं भी किसी रोजी-रोजगार में अपने कुछ अवगुणों के चलते नही फिट हो सका और भविष्य में उम्मीद भी नही है कही होने की। फ़िलहाल BCA/MCA करने के बाद इसी अनर्गल को बर्दास्त न कर पाने के चलते..Mass Comm करके पत्रकारिता में कदम रखा सोचा बड़ा पवित्र पेशा होगा। पर आने के बाद इसमें 99% गन्दगी ही दिखी। और अपने लोगो से ही दुश्मनी होने लगी।

झोलाछाप सॉफ्टवेयर डेवलपर कह लीजिये या निहायत मुर्ख …स्कूलो/ दुकानों/ शोरुमो में अपना खुद का बनाया हुआ सॉफ्टवेयर लगाता हूँ….उसी से रोजी रोटी चलती है।

साथ ही लाइव वेबकास्टिंग भी करता हूँ…पैसा तो था पर दिल्ली जाकर एक बड़ा वाला कैमरा ले कर चला आया…। स्कूलो में नया सेशन सुरु हुआ है….थोडा सा काम कर ले कही…फिर जरूर मुलाकात होगी ।

रही बात आपके वेबसाइट में सहयोग की तो यदि आप लाइव टीवी चलाना चाहे तो मैं आपको पूरा सेटअप देने के लिए तैयार हूँ….जिसमे 100% न्यूज़ टीवी चैनल का आउटपुट आपको मिलेगा। जितना खर्च आएगा उसे मैं वहन करूँगा। लेकिन आप हताश मत होइए…आपकी इस समाज / देश  के साथ ही साथ हमे सबसे बड़ी जरुरत है। क्योंकि जिस ईमान की बात सिर्फ कहानियो में सुनते और किताबो में पढ़ते थे, वो मुझे इस कलयुग में सिर्फ और सिर्फ आप में दिखी है। इसलिए मैं जो भी हूँ जैसा भी हूँ…जिस लायक भी हूँ हमेशा आपके साथ हूँ।

प्रणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *