मुस्लिम लड़की का हिन्दू लड़के से प्यार, तौबा-तौबा

सैड सांग

 

पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया ‘रांझणा’ फिल्म

नई दिल्ली : पाकिस्तान के हुकूमत को यह गवारा ही नहीं हुआ है कि पाकिस्तान की किसी मुस्लिम लड़की हिन्दुस्तान के किसी हिन्दू लड़के से प्रेमपाश में बंध सकती है। अब चूंकि सोनम कपूर और धनुष अभिनीत फिल्म ‘रांझणा’ की रीलें पाकिस्तान पहुंच गयी हैं, इसलिए वहां के हुक्मरानों ने अपनी जाहिलियत का खुलासा कर दिया। खबर है कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी गयी है। फिल्म के कथित विवादित थीम को लेकर पाक सेंसर बोर्ड ने यह पाबंदी लगाई है। रांझना दो हफ्ते पहले ही प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्‍म में पाकिस्‍तान के गायक शिराज उप्‍पल ने भी एक गीत गाया है।

फिल्म के वितरण का अधिकार लेने वाली आईएमजीसी ग्लोबल इंटरटेनमेंट के सीईओ अमजद राशिद ने बताया कि यह पाबंदी फिल्म प्रदर्शित होने से ठीक पहले लगाई गई है।

पाकिस्तान इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ और सैफ अली खान की ‘एजेंट विनोद’ पर भी पाबंदी लगा चुका है।

उनका कहना था कि ये फिल्में पाकिस्तान विरोधी भावना से प्रेरित हैं। राशिद ने बताया कि उन्हें पाक सेंसर बोर्ड से इस बाबत एक खत मिला है, जिसमें फिल्म का प्रदर्शन न करने के निर्देश दिए गए हैं।

खत में कहा गया है कि फिल्म में सोनम कपूर द्वारा निभाए गए मुस्लिम लड़की के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है। फिल्म में सोनम को एक हिंदू लड़के से प्यार करते दिखाया गया है।

मालूम हो कि आजादी के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्में प्रदर्शित होती थीं, लेकिन 1965 युद्ध के बाद वहां भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगा दी गई थी। परवेज मुशर्रफ शासन काल में यह पाबंदी खत्म हुई। इसके बाद पाकिस्तान में केवल चुनिंदा भारतीय फिल्में ही प्रदर्शित होती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *