अंडर-टेबुल लवर मोनिका फिर जिन्दा हुई

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

दशक बाद लेविंस्की के उपहारों की होगी नीलामी

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और व्हाइट हाउस में कार्यरत पूर्व प्रशिक्षु मोनिका लेविंस्की के संबंधों की जांच में प्रयुक्त हुए चीजों के संग्रहों को नीलाम किया जाएगा। नीलामी घर के एक प्रवकता ने बताया कि मोनिका लेवेंस्की के पूर्व प्रेमी एंडी व्लेलर की पत्नी के द्वारा दी गई 32 चीजों के संग्रह को नीलाम किया जाएगा, जिसे उसने 1990 के दौरान किलंटन लेवेंस्की प्रकरण की जांच रहे विशेष अभियोजक केनेथ स्टार को जमा किया था।

लेवेंस्की और विवाहित व्लेलर का मामला जांच के दौरान प्रकाश में आया, जिसके बाद 1998 में संसद ने री क्लिंटन पर झूठी गवाही देने तथा न्याय व्यवस्था में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था। सीनेट द्वारा आरोप मुक्त किये जाने के बाद री क्लिंटन ने 2001 में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किया। नीलामी घर ने बताया कि नीलामी वाली चीजों में तत्कालीन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर किये हुए पत्र हैं, जो उन्होंने व्लेलर को लिखा था। फोटो और शुभकामना, कार्ड्स तथा लेविंस्की द्वारा व्लेलर की पत्नी केट नेसन को तोहफे में दिये गए कपडों को शामिल किया गया है।

मोनिका लेविंस्की की चीजें, खासकर जो क्लिंटन प्रकरण तथा केन स्टार के जांच के दौरान पायी गयी थी। वे दुर्लभ हैं। नीलामीकर्ता नेट डी सेन्डर ने कहा कि इस तरह का यह एकमात्र संग्रह है, जो प्रकाश में आया है। इन वस्तुओं की कीमत 25000 डॉलर से 50000 डॉलर के बीच लगाई जा सकती है। नीलामी घर ने कहा ऑन लाइन बोली इस महीने की 27 जून तक लगाई जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *