बहुत महीन और शातिर होती है बाप की जात

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: आप सिर्फ अपनी बात ही कहना और सुनना पसंद करते हैं, जो आपको सूट करे : बाप भी उसी तरह निर्दोष, सरल और निष्‍पाप होते हैं, जैसे आप : आप किसी भी मसले पर झुकने को तैयार नहीं होते, चाहे कोई भी कीमत हो :

कुमार सौवीर

लखनऊ : मैं भी बचपन से ही यह बात जानता रहा हूं कि बाप की जात बहुत महीन और शातिर होती है। और केवल मैं ही क्‍यों, मुझे लगता है कि दुनिया के हर बाप के प्रति उसके हर बच्‍चे का नजरिया कमोबेश यही होता है। एक जालिम, क्रूर, शातिर और दादा-गिरी पसंद। क्रूर और नौटंकीबाज भी।

लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके बाप आखिरकार ऐसे क्‍यों हैं?

सच बात यही है कि वह भी उसी तरह निर्दोष, सरल और निष्‍पाप होते हैं, जैसे आप हैं। ब‍स फर्क यह होता है कि आपको अपनी सरलता, निर्दोष-भाव और निष्‍पाप-पन के आधार पर केवल विरोध करना सीखना आता है। आपको केवल अपनी बात ही कहना आता है, और सिर्फ उतना ही सुनना आप पसंद करते हैं, जितना कि आपको अच्‍छा लग सकता है।

जबकि आपके बाप को आप में सरल, निष्‍पाप और निर्दोष भाव की लौ जगाये रखने और भविष्‍य में उसे बेहतर मोड़ देने की बाध्‍यता भी होती है। उन्‍हें आपको भी देखना-समझना होता है, परिवार को भी, और समाज को भी। और आखिर में खुद को लिए, न्‍यूनतम। इसलिए वह कभी वह महीन हो जाते हैं, कभी क्रूर, कभी शातिर और कभी-कभी नौटंकीबाज का भी लबादा ओढ़ लिया करते हैं।

लेकिन आपसे बात उतना ही प्‍यार करते हैं, जितना आप उनसे प्‍यार करते हैं।

बाप, यानी पिता से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक करें:-

पापा

शायद उससे भी कई गुना, या इतना कि जितने की आप कल्‍पना तक नहीं कर सकते।

मगर आपको इसका अहसास तक नहीं होता। वजह यह कि आपको केवल अपने ही आग्रह, आपकी जरूरतें, और अपनी जिद, प्रतिष्‍ठा और सम्‍मान ही सबसे बड़ी चीज दिखायी पड़ती है। उसके अलावा यह भी कि, आप किसी भी मसले पर झुकने को तैयार नहीं होते हैं। चाहे कुछ भी हो, चाहे कोई भी कीमत न चुकानी पड़े।

लेकिन आपके बाप को केवल अपने ही नहीं, बल्कि खुद आपकी, आपके परिवार और समाज को देखना-समझना होता है, जिसमें अक्‍सर आपके पिताजी अपनी खुद की खुशी, सम्‍मान, प्रतिष्‍ठा, जिद और दीगर जरूरतों को भी तिलांजलियां दे देते हैं। अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *